श्री मनकानेश्वर महादेव मंदिर के पुनः निर्माण पर 4 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। आमोना में शिव भक्तों के जन सहयोग से श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर का पुनः निर्माण किया गया। जिसके उपलक्ष्य मे 4 दिवसीय महोत्सव शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। महोत्सव अंतर्गत हवन, प्राण प्रतिष्ठा सहित विशाल भंडारा आयोजित होगा।
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ठाकुर ने बताया की वार्ड क्र. 15 अमोना के शांति नगर रोड पर विगत एक वर्ष पूर्व श्री मनकमनेश्वर महादेव मंदिर का पुनः निर्माण का संकल्प भवर सिंह (दाता), जगदीश नायक, सुभाष पवार, सतीश पटेल, नरेश पटेल, प्रदूम दरबार, राहुल दरबार, दरमचंद पाटीदार, मोहन मिस्त्री, त्रिलोक सिंह दरबार, कैलाश नायक ,राजू नागर, दिलीप नायक, बबन नायक, आकाश पवार, सुरेश नायक, दिनेश नायक, सुमित, अमित आदि शिवभक्तो के अथक प्रयास से सम्पन्न हो पाया। जिसका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है। महोत्सव के प्रथम दिवस 3 फरवरी को सुबह 10 बजे कलश यात्रा, 4 फरवरी को हवन, 5 को पूर्ण आहुति व प्राण प्रतिष्ठा एवं 6 फरवरी सोमवार को विशाल भंडारा प्रातः 11 बजे से होगा। आयोजन समिति ने सभी शिव भक्तों से अधिक से अधिक की संख्या में पधारकर धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।