बजरंग दल बैराड़ का एक दिवसीय अभ्यास बर्ग संपन्न
केटीजी समाचार शिवपुरी से आरती जैन कि रिपोर्ट
संघर्षों के बीच हुआ है बजरंग दल का उदय : नरेश ओझा
बैराड़ - विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड बैराड़ का दो सत्रीय, एक दिवसीय अभ्यास बर्ग का आयोजन किया गया जिसमें बजरंग दल नगर बैराड़ व प्रखंड के कार्यकर्ताओं में घोषणा की गई है आयोजित बजरंग दल के अभ्यास बर्ग में रविवार को बागबाली काली माता मंदिर पर दोपहर 12 बजे सर्वप्रथम श्री राम जी और हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर संगठन की आचार्य पद्धति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें विभाग संयोजक बजरंग दल ने विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग के बारे में विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को समझाया उन्होंने कहा कि बजरंग दल का उदय विकट परिस्थितियों व संघर्षों में घिरकर हुआ है बजरंग दल द्वारा उठाया गया कोई मुद्दा आज तक असफल नही हुआ है बहीं दूसरे सत्र में विहिप के शिवपुरी जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव ने कहा कि बजरंग दल समाज का रक्षक है समाज में जब कोई विपदा आती है तब समाज के लोग बजरंग दल को ही याद करते है इतना ही नहीं उन्होंने संगठन का कार्यकर्ता कैसा होना चाहिए उस पर भी विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात भोजन करने के बाद 5 बजे कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी, जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह राठौड़,जिला संगठन मंत्री भरत रावत व शिवपुरी नगर मंत्री रमेश कुशवाह, पोहरी विहिप अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,बैराड़ अध्यक्ष दिलीप मरैया, प्रखंड मंत्री अंकित गुप्ता, संयोजक प्रिन्स प्रजापति, सह संयोजक ललित मुदगल, विकास कुशवाह सह महाविद्यालय प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस अवसर नगर व प्रखंड की कीर्यकरणी में घोषणांए भी की जिनमें प्रखंड में विवेक जैमनी को प्रखंड सह संयोजक बजरंग दल,विहिप प्रखंड सत्संग प्रमुख धर्नवीर राठौर, राजू परिहार गौ रक्षा प्रमुख,अनविल सह गौ रक्षा प्रमुख, अजमेर चिड़ार मिलन प्रमुख, सिंधिया रावत व श्याम ओझा सह मिलन प्रमुख, धर्मेंद्र तोमर सह सुरक्षा प्रमुख, पराग गोयल व रवि गोयल सह बलपासना प्रमुख इसके साथ नगर में विश्व हिन्दू परिषद नगर बैराड़ का अध्यक्ष रानू मुदगल को व नगर मंत्री संतोष उपाध्याय, बजरंग दल नगर संयोजक सुनील राजौरिया टोरिया, सह संयोजक कोशल किशोर योगी, गौ रक्षा प्रमुख बीरेन्द्र परिहार, सह गौ रक्षा प्रमुख गौरव त्रिवेदी व हीरा ओझा, मिलन प्रमुख मनीष योगी, सह मिलन प्रमुख अमन पाराशर व आकाश त्रिवेदी, महाविद्यालय प्रमुख गौरव जैमिनी, सुरक्षा प्रमुख प्रशांत व्यास, सह सुरक्षा प्रमुख सचिन ओझा व योगेन्द्र व्यास, बलउपासना अखाड़ा प्रमुख आशिव ग्वारिया, सह बलउपासना प्रमुख धर्मेन्द्र रावत व नागेश व्यास, सह महाविद्यालय प्रमुख अंकुर बर्मा व अभिषेक त्रिवेदी आदि कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई।