देवास जिले में आनंद के साथ हुआ ''आनंद उत्सव" का समापन।
जिले में 15 दिवसीय आयोजन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने लिया हिस्सा, उत्कृष्ट कार्य करने वालो का हुआ सम्मान।
देवास जिले में आनंद के साथ हुआ ''आनंद उत्सव" का समापन।
मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ समापन कार्यक्रम।
जिले में 15 दिवसीय आयोजन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने लिया हिस्सा, उत्कृष्ट कार्य करने वालो का हुआ सम्मान।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । देवास जिले में 15 दिवसीय ''आनंद उत्सव" का समापन कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ। समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सिंह चौहान, पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय, डीपीसी श्री जैन, डॉ समीरा नईम, शिक्षक, अधिकारी/कर्मचारी एवम नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान ने कहा कि देवास के नागरिक सजग और उल्लास से भरे है। जिले में आनंद उत्सव में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने आनंद के साथ हिस्सा लिया था। सभी प्रकार की गतिविधियां व प्रतियोगिताएं संपूर्ण जिले में हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई थी।
डॉ. समीरा नईम ने बताया कि आनंद विभाग द्वारा आनंद उत्सव मनाया जाता है। पूरे प्रदेश में ग्रामीण अंचलो में नगरीय क्षेत्र में आनंद उत्सव आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम में आनंद विभाग द्वारा जीवन आनंद के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया।
आनंद उत्सव समापन कार्यक्रम में श्री एस. पी. एस. राणा को डी. लिट. उपाधि प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। श्री हेमंत शर्मा, श्री शेरखान, श्री घनश्याम मोदी, दिव्या परमार को भी आनंद क्लब की विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकगण के सम्मानीय सदस्य शासकीय अशासकीय शिक्षकों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी लायंस क्लब, श्रीहरि सोसाइटी, मारवाड़ी महिला मंडल एवं जिले के विभिन्न सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सिंगिंग फॉर चैरिटी के सभी सदस्य विभिन्न गतिविधियों के साथ सभी ने कुछ पल अपने बचपन की यादों के गुजारे। सिंगिंग फॉर चैरिटी के सदस्य ने उम्दा गीतो की प्रस्तुति प्रदान की इस अवसर पर आनंदम की ओर से मनोरंजक खेलो का आयोजन किया गया जिसमे अतिथियों ने भी सहभागिता की और आनंद का लुत्फ लिया।
समापन अवसर पर विभिन्न विकास खंडों से पधारे आनंदको एवं जिले की कोर टीम के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कोर टीम में डॉक्टर गजेंद्र शर्मा,डॉक्टर ममता शाक्य, डॉक्टर विजय वर्मा, श्री दीपक शुक्ला, सुश्री हिना राठौर, सुश्री कृपाली राणा, श्रीमती आशा पटेल, श्रीमती तरुणा जाट, श्री महेश सोनी ने निरंतर विभिन्न स्थानों पर उपस्थित होकर आनंद उत्सव को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।
अंत में सभी ने गीत एवं नृत्य के साथ समारोह का समापन किया।