सिंगरौली जिले में एक बार फिर हुआ तबादला,नेहरू सिंह हुए लाईन अटैच,सुरेंद्र यादव बने खुटार चौकी प्रभारी केटीजी समाचार

सिंगरौली जिले में एक बार फिर हुआ तबादला,नेहरू सिंह हुए लाईन अटैच,सुरेंद्र यादव बने खुटार चौकी प्रभारी केटीजी समाचार

सिंगरौली जिले में एक बार फिर हुआ तबादला,नेहरू सिंह हुए लाईन अटैच,सुरेंद्र यादव बने खुटार चौकी प्रभारी केटीजी समाचार

सिंगरौली जिले में एक बार फिर हुआ तबादला,नेहरू सिंह हुए लाईन अटैच,सुरेंद्र यादव बने खुटार चौकी प्रभारी

केटीजी समाचार सिंगरौली एम.पी
राजेश वर्मा

सिंगरौली जिले में तीन निरीक्षको की पदस्थापना हुआ था जो कई दिनों से लाइन में थे जिनमें से आज निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को जियावन थाना का प्रभारी बनाया गया है वही जियावन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते को पुलिस लाइन कर दिया गया है।आपको बता दे कि जियावन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते के कार्यकाल में लगातार क्षेत्र में अवैध रेत की खबर सामने आ रही थी लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही थी लेकिन देवसर SDM आकाश सिंह आईपीएस के द्वारा अवैध रेत पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही ने जियावन थाना प्रभारी की पोल खोल कर रख दिया।वही निरीक्षक मनोज सोनी को थाना प्रभारी गढ़वा बनाया गया है।वही कई दिनों से बिना चौकी प्रभारी के संचालित खुटार चौकी में कार्यवाहक उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव को चौकी प्रभारी बनाया गया है।आपको बता दे कि चौकी परिसर में अवैध रेत में पकड़ा गया ट्रैक्टर की इंजन अदला बदली के मामले में तत्कालीन खुटार चौकी प्रभारी बालेन्द्र शेखर मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया गया था तब से चौकी बिना प्रभारी के संचालित थी।

अब देखना यह है कि खुटार चौकी प्रभारी बनने के बाद कार्यवाहक उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव रोकने में कामयाब रहते है या पहले की तरफ ही अवैध रेत का कारोबार फलता फूलता रहेगा