टपूकड़ा थाना अधिकारी ने घर का चारों तरफ से घेराव करके तीनों मुजरिमों को धर दबोचा
पुलिस तीनों मुजरिमों से और वारदातों का खुलासा होने की आशंका
टपूकड़ा थाना अधिकारी ने घर का चारों तरफ से घेराव करके तीनों मुजरिमों को धर दबोचा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
टपूकड़ा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार किया तीनों आरोपी साहूँन तय्यब व आशम उबाराका थाना टपूकड़ा निवासी हैं । जमीनी विवाद में मई 2021 में किया था दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला।तभी से फरार थे तीनों आरोपी। टपूकड़ा थाना अधिकारी ने तीनों को सोते में किया गिरफ्तार।