डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रमेश सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
भ्रष्टाचार वीरों की बहुत बड़ी सफलता
डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रमेश सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर राजस्थान प्रदेश में रिश्वतखोरी बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है जिस पर ऐसी भी लगातार कार्यवाही कर रही है ऐसे में एक मामले को लेकर अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में रेलवे स्टेशन पर कार्यवाही करते हुए रेलवे के सहायक अधिशासी अभियंता रमेश सिंह को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है हम आपको बता दें कि इस सीडी अलवर कार्यालय में परिवादी नहीं एक गोपनीय शिकायत दी जिसमें लिखा था कि उनकी फर्म को उत्तर मध्य रेलवे द्वारा राजनगर से रामगढ़ और भरतपुर से मंडावर क्षेत्र में अंडरपास बनाने के 15 15 करोड़ के दो कार्य दे गए थे जिसमें से लगभग 9095 % कार्य अभी तक पूरा कर दिया गया है और उत्तर मध्य रेलवे के सहायक अधिशासी अधिकारी रमेश सिंह बृजलाल डिप्टी चीफ कार्यालय आगरा द्वारा बिल पास करने की एवज में 1 % कमीशन के हिसाब से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही है।
जिस पर एसीडी द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया और परिवादी द्वारा सहायक अधिशासी अधिकारी को कार्य का निरीक्षण करने एवं रिश्वत की राशि देने के लिए रामगढ़ बुलाया गया एसीडी द्वारा पंचायत समिति के सामने किशन टी स्टॉल वह मिठाई की दुकान पर रिश्वत की डेढ़ लाख राशि लेते हुए रेलवे के सहायक अधिशासी अभियंता रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।