नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और व्यापारियों के बीच हुई झड़प

राजगढ़ नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और व्यापारियों के बीच हुई झड़प
राजगढ़ अलवर राजस्थान
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और व्यापारियों के बीच हुई झड़प
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और व्यापारियों के बीच हुई झड़प

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और व्यापारियों के बीच हुई झड़प

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ नगरपालिका प्रशासन की ओर से गुरुवार को कस्बे में चलाया गया अस्थायी अतिक्रमण हटाओं अभियान कुछ व्यापारियों के विरोध के चलते औपचारिक बनकर रह गया । नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार मीना कनिष्ठ अभियन्ता सतीश मीना के नेतृत्व में बडी संख्या में पालिका कार्मिक ट्रीपर एवं ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ कस्बे के अनाज मण्डी गोविन्द देवजी बाजार चौपड बाजार पहुंचे । इस दौरान अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सडक मार्ग पर रखे एक लकडी के तख्ते को जप्त कर लिया । उसके बाद कांकवाडी बाजार में दुकान के आगे लगी बेंच को अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जप्त करने का प्रयास इसका कुछ व्यापारियों ने विरोध किया इस पर पालिका कार्मिक आगे चलते बने । एक अन्य कपड़ा व्यापारी के दुकान के आगे नाली पर लगे छोटे तख्ते को दस्ते के लोगों ने जप्त करने का प्रयास किया इस पर व्यापारियों एवं पालिका कार्मिकों में लकडी के तख्त को लेकर जोर अजमाईश हो गई । आखिरकार कुछ व्यापारियों के विरोध के चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान की हवा निकल गई । इस दौरान कुछ व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जमाया ।