नेमावर घटना के आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही करें प्रशासन ,अन्यथा राज्यपाल भवन का घेराव करेंगे

नेमावर घटना के आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही करें प्रशासन ,अन्यथा राज्यपाल भवन का घेराव करेंगे

नेमावर घटना के आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही करें प्रशासन ,अन्यथा राज्यपाल भवन का घेराव करेंगे
नेमावर घटना के आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही करे प्रशासन, अन्यथा राज्यपाल भवन का घेराव करेंगे
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिले के ग्राम नेमावर में हुई पांच लोगों की हत्या एवं बलात्कार के आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर मप्र क्रांतिकारी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मुख्य सचिव एवं कलेक्टर को आवेदन सौंपा। श्री पटेल ने बताया कि पांच लोगों की हत्या एवं बलात्कार की घटना को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से चलाकर एवं मामले की सीबीआई जांच कर आरोपियों को शीघ्र मृत्युदण्ड की सजा दी जाए। श्री पटेल ने कहा कि यदि उक्त घटना के आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो हमारा संगठन प्रकरण को अपने पद के प्रभाव से दबाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध महामहिम राज्यपाल भवन का प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। कई जनप्रतिनिधि व पूर्व मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने पहुचे, लेकिन पीड़ित परिवार को न्याय आज तक नही मिला। आरोपी सुरेंद्र सिंह राजपूत ने मोहनलाल की बड़ी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर और शादी का झासा देकर उसके साथ बलात्कार किया। वह हरदा में रहकर प्राइवेट जॉब करती थी, जबकि आरोपी सुरेन्द्र राजपूत का भी उसके घर आना जाना था। 15 माह पहले सुरेन्द्र राजपूत आरोपी की सगाई अपने ही राजपूत समाज में हो गई। जय यह बात बलात्कार पीड़ित युवती को पता चली तो उसने आरोपी सुरेन्द्र सिंह राजपूत से बात की और सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी की मंगेतर को भी बात बता दी। जिससे आरोपी की सगाई टूट गई। इस बीच आरोपी ने युवती को बहला फुसला लिया। इसके बाद विगत 13 मई 2021 को आरोपी ने अपने वाहन से युवती के घर पहुंचा और शादी का झांसा देकर उस समय घर पर जितने भी सदस्य थे उन्हें लेकर खेत मे आ गया और वहां 7-8 लोगों के साथ मिलकर युवती के परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर 10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया। संगठन की मांग है कि इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से प्रकरण चला कर मृत्यु दंड की सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को न्याय प्रदान करे। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित राशि पीड़ित परिवार को देने के आदेश एवं निर्देश प्रदान करें।