देवास जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, बच्चों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण

इन दिनों जिला अस्पताल में सिर्फ बच्चों को लेकर आए परिजनों की भीड़ देखने को ही मिल रही है। बच्चों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, उपचार के बाद बच्चों की स्थिति नार्मल हो रही है

देवास जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, बच्चों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण

           KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश 

मौसम बदलने के कारण इन दिनों बीमारियां बढ़ रही हैं। इस का असर छोटे बच्चों को ज्यादा देखने को मिल रहा है। इन दिनों जिला अस्पताल में सिर्फ बच्चों को लेकर आए परिजनों की भीड़ देखने को ही मिल रही है। बच्चों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, उपचार के बाद बच्चों की स्थिति नार्मल हो रही है। ज्यादा दिक्कत होने पर ही बच्चों को एडमिट किया जा रहा है।

इन सावधानियों को ध्यान में रखे

बच्चों के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।

ठंडी वस्तुओं को खाने से परहेज करे, खासकर फ्रिज की।

अपने आसपास पानी एकत्रित नहीं होने दे।

बच्चों को ताजा भोजन खिलाएं।

बच्चों को उबला हुआ पानी पिलाएं।

ICU वार्ड में 100 बेड की व्यवस्था

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन विजय कुमार ने बताया कि अन्य जिलों की तरह देवास में भी कुछ बच्चे वायरल फीवर से संक्रमित हुए हैं। हालांकि इनमें कोई भी अभी सीरियस नहीं है। नार्मल उपचार के बाद वह ठीक हो रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल के आयसीयू वार्ड में 100 बेड की व्यवस्था बच्चों के लिए उपलब्ध है।