सभापति ने बिल पास करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत

सभापति बीना गुप्ता व उसके बेटे ने बिल पास करने की एवज में परिवादी से करीब 3 लाख 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी

सभापति ने बिल पास करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत
अलवर राजस्थान

सभापति ने बिल पास करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राजस्थान सभापति से मिलने के लिए काफी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए । हालांकि पुलिस बल सभापति के आसपास होने से उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया गया । कोर्ट में सुनवाई का समय होने पर उन्हें पेश किया गया । कुछ देर बाद ही सभापति को 20 दिसम्बर तक जेल भेजने का फैसला सुनाया गया । गौरतलब है कि नगर परिषद अलवर की सभापति बीना गुप्ता और उनके बेटे कुलदीप को एसीबी टीम ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था । इसके बाद सभापति को 14 दिन जेल भेज दिया था । आज दूसरी बार एसीबी टीम ने सभापति व उनके बेटे को न्यायालय में पेश किया था । नगर परिषद अलवर सभापति बीना गुप्ता व उसके बेटे ने बिल पास करने की एवज में परिवादी से करीब 3 लाख 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी । इस बीच परिवादी को चेक भी घर से दिये गए थे । परिवादी को बार बार चक्कर लगवाए जा रहे थे । जिसकी शिकायत एसीबी को मिलने पर मामले की पूर्ण जानकारी जुटाई गई । मामले के सत्यापन के बाद सभापति व उसके बेटे को 80 हजार रूपये लेते हुए एसीबी टीम ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था । हालांकि सरकार ने अभी निलंबन नहीं किया ।