अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर उचित धारा बढ़ाकर कार्यवाही को मुख्यमंत्री को सौंपा आवेदन

अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर उचित धारा बढ़ाकर कार्यवाही को मुख्यमंत्री को सौंपा आवेदन

अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर उचित धारा बढ़ाकर कार्यवाही को मुख्यमंत्री को सौंपा आवेदन
अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर उचित धारा बढ़ाकर कार्यवाही को मुख्यमंत्री को सौंपा आवेदन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सरपंच पद के उम्मीदवार के प्रतिनिधि का नामांकन फार्म छीनकर अपहरण करने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर अपहरण संबंधी व उचित धाराएं बढ़ाए जाने को लेकर ग्राम बालोन निवासी अखिलेश चौहान ने शुक्रवार को ग्राम चिड़ावद में आयोजित भाजपा बूथ विस्तारक कार्यक्रम हिस्सा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवेदन सौंपा। अखिलेश ने आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत बालोन की सीट अनारक्षित वर्ग की होने के कारण में अपनी पत्नी के लिए नामांकन करने 20 दिसंबर 2021 को ग्राम पंचायत इकलेरा गया था, जहां नामांकन कार्यालय पर आवेदन फॉर्म दिलीप सिंह चांदना निवासी सम्मसखेड़ी ने छीन लिया और नियत समय में सरपंच पद के लिए नामांकन करने से वंचित कर दिया था। वहीं कार्यालय से पकडकऱ बाहर ले गए और जातिसूचक शब्द कहते हुए, प्रतिद्वंदी के भाई माखन व सुरेश सिंह व अन्य तीन लोगो ने कट्टा दिखाया व सफेद रंग की चार पहिया वाहन में आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा लिया। घटना के बाद से आरोपियों पर मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस संबंध में मैंने पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक, स्थानीय पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर एवं स्थानीय थाने में भी शिकायत की, लेकिन आरोपियों पर कार्यवाही नही हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि मुझ पर जान का खतरा बना हुआ है। इसलिए मेरी जानमाल की रक्षा करते हुए घटना के आरोपियों पर अपहरण की उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।