सोम कमला आम्बा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले चार बजरी खनन माफिया को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोम कमला आम्बा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले चार बजरी खनन माफिया को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
: सोम कमला आम्बा बांध के पानी के अंदर नावों व मशीनरी से करते थे अवैध बजरी का खनन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सोम कमला आम्बा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले चार बजरी माफिया को किया गिरफ्तार। कोतवाली थानाधिकारी दिलीप दान ने बताया कि 13 मार्च सोम कमला आम्बा बांध के पानी में नावों तथा मशीनरी से अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही कर वाड़ा कुंडली,इन्दोड,देवला, करेलिया तथा आसपास के गांवों में पुलिस कार्यवाही अलग अलग स्थनों से कुल 2057.202 टन बजरी तथा पांच नावे डिटेन कर नरेंद्र खटीक हाल स.ख.अभियंता सलूम्बर जिला उदयपुर को कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया तथा जब्त की गई नावों व मशीनरी को दोवड़ा में रखवाया गया। प्रार्थी नरेंद्र खटीक की रिपोर्ट पर दोवड़ा पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया। कोतवाली पुलिस ने प्रकरण के वांछित अभियुक्तगण कारण पुत्र केशर सिंह राठौड़ उम्र 40 वर्ष निवासी चुंडीयावाड़ा थाना दोवड़ा जिला डूंगरपुर,वल्लभराम पुत्र अमरजी पटेल उम्र 42 साल निवासी इंदोड़ा थाना दोवड़ा,राकेश पुत्र कचरू कलासुआ मीणा उम्र 32 साल निवासी कलासुआ कुआ इन्दोडा थाना दोवड़ा तथा महेंद्र पुत्र हिरजी पटेल उम्र 39 साल निवासी इंदोड़ा थाना दोवड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण के शेष अभियुक्तो की तलाश जारी है।