विकास में राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी
झूठ के सहारे जनता को भ्रमित करते हैं मोदी ममता
विकास में राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
सिकन्दरा कन्या महाविद्यालय में मेधावी छात्राओं को कालीबाई भील और देवनारायण योजना के अंतर्गत स्कूटी वितरण कार्यक्रम में ममता भूपेश ने सम्मिलित होकर स्कूटी वितरण कार्य का शुभारंभ किया ममता भूपेश ने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहित करने वाले इस कार्यक्रम शरीक होने पर मुझे बहुत खुशी है राज्य सरकार बेटियों के हौंसलों को उनके सपनों को साकार करने और उन्हें उड़ान देने का कार्य कर रही है बेटियों से करती हूं कि खूब पढ़ो आगे बढ़ो प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपके साथ है कांग्रेस ने सदैव महिलाओं को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य किया है देश को महिला राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर प्रतिष्ठित कर मातृ शक्ति की क्षमता और सामर्थ्य को स्थापित करने का काम कांग्रेस ने किया है । हम जुमलेबाजी नही करते जो कहते हैं वह करते भी हैं क्षेत्र की जनता की लम्बे समय से कॉलेज की मांग थी आप सबके आशीर्वाद से पिछले कार्यकाल में सिकराय में कॉलेज खोलने और इस कार्यकाल में सिकन्दरा में कॉलेज की मांग पूरी करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है चिकित्सा शिक्षा पेयजल सड़क सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं आगे भी विकास में कोई कमी नही रहेगी भूपेश ने आगे कहा कि मोदी जी जुमलों और झूठ के सहारे जनता को भ्रमित कर सत्ता में आये हैं वो कहते थे सबका साथ सबका विकास पर देश आज भयंकर बेरोजगारी महंगाई और चुनौतियों से जूझ रहा है चंद पूंजीपतियों को हवाई अड्डों बन्दरगाहों रेलवे व सरकारी कम्पनियां कौड़ियों के भाव बेचकर देश को खोखला किया जा रहा है ।