माता चामुंडा टेकरी पर नवरात्रि में भक्तों ने दिया दिल खोलकर दान

माता चामुंडा टेकरी पर नवरात्रि में भक्तों ने दिया दिल खोलकर दान, दान पेटी में से निकली मन्नत की चिट्टियां

माता चामुंडा टेकरी पर नवरात्रि में भक्तों ने दिया दिल खोलकर दान

माता चामुंडा टेकरी पर नवरात्रि में भक्तों ने दिया दिल खोलकर दान, दान पेटी में से मन्नत की चिट्टियां भी निकली

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में भक्तों ने माता के मंदिर में रखी दान पेटीयों में दान राशि भेंट की। साथ ही टेकरी पर लगाये दान काउंटरों पर भी नकद दान देते हुए रसीद प्राप्त की। डिजिटल दान व्यवस्था के जरिए भी भक्तों ने माता को दान राशि भेंट की । दान राशि की  गणना माँ चामुंडा शासकीय देव स्थान प्रबंध समिति द्वारा छोटी माता मन्दिर की दान पेटी में आई दान राशि की गणना की गई। जिसमें दान के साथ भक्तो की मन्नतो की चिट्ठियां भी लिख कर दान पेटी में डाली। किसी ने अच्छे नंबरों से पास होने की मन्नत मांगी तो किसी ने मन चाहा विवाह की मनोकामना मां से मांगी

जानकारी के अनुसार दान पेटी में चांदी के आभूषण सहित इंडोनेशिया की करेंसी भी निकली। आज कुल 24 लाख 77 हजार 729 रुपए की गणना हुई। साथ ही 9 दिन में पेटीएम पर एक लाख 72 हजार 143 रुपये का डिजिटल दान प्राप्त हुआ। इसके अलावा 9 दिन में शासकीय काउंटर से 66 हजार 734 रुपए की रसीद कटवाई गई। अभी बड़ी माता तुलजा भवानी के दानपात्र की गणना होना बाकी है