गौ तस्करो के आतंक से जनता और पुलिस प्रशासन परेशान

गौरक्षक पडे़ कमजोर गौ तस्कर के हौसले हुए बुलंद

गौ तस्करो के आतंक से जनता और पुलिस प्रशासन परेशान
कोटकासिम पुलिस ने किया एक गौ तस्कर को गिरफ्तार

गौ तस्करो के आतंक से जनता और पुलिस प्रशासन परेशान

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

कोटकासिम पुलिस ने किया एक गौ तस्कर को गिरफ्तार । कब्जे से 2 गोवंश व एक पिकअप की जप्त । कोटकासिम शनिवार को कोटकासिम पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 गोवंश एवं एक पिकअप गाड़ी को जप्त किया है । सांय करीब 4:30 बजे चौकी एवं शेरपुर के बीच नाकाबंदी के दौरान चौकी की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की गई तो ड्राइवर नाकाबंदी को तोड़ कर पिकअप गाड़ी को शेरपुर की तरफ तेज गति से ले गया जिस पर पुलिस ने पिकअप का पीछा करते हुए शेरपुर के पास सरकारी पुलिस जीप को आगे लगाकर पिकअप गाड़ी को रुकवाया एवं गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें एक गाय एवं एक बछड़ा पाया गया । पुलिस के द्वारा ड्राइवर से पूछताछ की गई तो ड्राइवर संब जवाब नहीं दे पाया । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गायों को कोटकासिम स्थित गौशाला में छुड़वा कर पिकअप गाड़ीनम्बर RJ40GA 3487 को जप्त कर लिया एवं ड्राइवर सपी खान पुत्र श्री बुन्दु खान जाति फकीर मुसलमान उम्र 35 साल निवासी भौकर पुलिस थाना खुशखेडा को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस के द्वारा गोकशी के मामले में थाने में मामला पंजीकृत कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है । इस पूरी कार्यवाही मे थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत हेड कांस्टेबल अशोक कुमार  हेड कांस्टेबल राजकुमार कॉन्स्टेबल अमित कुमार कांस्टेबल कर्णसिह आदि की अहम भूमिका रही ।