यात्रियों से भरी एक निजी बस पलटी, 6 से अधिक यात्री हुए घायल

यात्रियों से भरी एक निजी बस पलटी, 6 से अधिक यात्री हुए घायल

यात्रियों से भरी एक निजी बस पलटी, 6 से अधिक यात्री हुए घायल

:सूचना पर डूंगरपुर डिप्टी मनोज सामरिया पहुचे मौके पर, घायलों को पुलिस जीप की मदद से खेड़ा पीएससी पहुचाया

:राखी का त्यौहार पर अपने भाईयों को राखी बांधने के भाई के घर जा रही थी महिलाएं

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान 9928103850

डूंगरपुर। यात्रियों से भरी एक निजी बस मनपुर घाटी के निकट पलटने से कई यात्री घायल हो गए। जानकरी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब एक बजे के पास प्राइवेट बस स्टैंड से यात्रियों से भरी हुई एक निजी बस डूंगरपुर से आसपुर की निकली। जैसे ही मनपुर घाटी के निकट पहुचने पर बस चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा ओर बस अनियंत्रित होकर मनपुर घाटी सड़क के किनारे जाकर झड़ियों में पलट गई। मौके से बस चालक व खलासी भाग खड़े हुए। बस से बच्चो व महिलायें की चिल्लाने की आवाज सुनते ही घाटी के आस पास रहने वाले लोगों ने दौड़कर बस में फंसे लोगों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर डूंगरपुर डिप्टी मनोज सावरीया मौके पर पहुँचे। घायलो को पुलिस की जीप की मदद से खेड़ा पीएससी पहुचाया गया। ज्यादा गम्भीर यात्रियों को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया। सूचना मिलते ही मोके पर सदर पुलिस थाना व दोवड़ा थाने से पुलिस का जाब्ता पहुँचा ओर क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया। राखी का त्यौहार पर अपने भाईयों को राखी बांधने के भाई के घर जा रही थी महिलाएं बस पलटने से घायल हुई महिलायों ने बताया कि बस में बैठी अधिकांश लोगों राखी की खरीदारी कर तथा कई महिलाए अपने भाईयों के घर राखी बांधने के लिए भाइयो के घर अपने बच्चो के साथ बस में बैठ कर जा रही थी।