एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट को लेकर चार जनों के खिलाफ मामला थाने में दर्ज हुआ

वर्ष 2016 में इसी गांव की कमला पत्नी भैरू लाल भील को एक लाख बीस हजार रूपये उधार दिया था उसमें से 2 माह बाद उसने 30 हजार रूपये वापस दे दिए

एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट को लेकर चार जनों के खिलाफ मामला थाने में दर्ज हुआ
चितौड़गढ़ राजस्थान

एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट को लेकर चार जनों के खिलाफ मामला थाने में दर्ज हुआ

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

चितौड़गढ़ राजस्थान चितौड़गढ़ राशमी थाना क्षेत्र के कानपुरा में दो दिन पूर्व रुपयों का तकाजा करने पर एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट को लेकर एक ही परिवार की 3 महिलाओं सहित चार जनों के खिलाफ मामला थाने में दर्ज हुआ । पुलिस ने बताया कि कानपुर निवासी उदय लाल पुत्र मांगीलाल भील ने रिपोर्ट दी कि उसने वर्ष 2016 में इसी गांव की कमला पत्नी भैरू लाल भील को एक लाख बीस हजार रूपये उधार दिया था । उसमें से 2 माह बाद उसने 30 हजार रूपये वापस दे दिए । लेकिन बकाया रुपया देने में कमला आनाकानी कर रही थी । दो दिन पूर्व कुएँ पर जा रहा था । इस दौरान कमला का पुत्र मदनलाल रास्ते में मिल गया । उसने रुपए मांगे तो वह गाली गलौज पर उत्तर आया । जब वह कुएँ पर जाकर वापस आया तो कमला उसके पुत्र मदन तथा कमला की पुत्री सीता व मंजू ने आड़े फिर कर रास्ता रोक लिया तथा मारपीट की । वही मंगलवार को जब वह खेत पर जा रहा था । मदन ने कुल्हाड़ी से उसको चोट पहुंचाई । पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया ।