ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण स्टाफ नर्स एवं ड्रेसर निलंबित: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

स्वस्थ केंद्रों में लापरवाही तो हर जगह ही चल रही है पंरतु जो जहां पकड़ में आ जाय तो कार्यबाही तो होगी। कहीं अवैध पैथलॉजी चल रही हैं तो कहीं रात में स्टाफ ही नहीं है। ऐसा नहीं है की ऊपर वाले अधिकारियों को इसकी भनक नहीं है फिर भी कार्यवाही क्यों नहीं हो रही ये चिंता का विषय है।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण स्टाफ नर्स एवं ड्रेसर निलंबित: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण स्टाफ नर्स एवं ड्रेसर निलंबित

शिवपुरी, 7 सितम्बर 2022/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित होने एवं ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा के स्टाफ नर्स एवं ड्रेसर ग्रेड-दो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय जिला चिकित्सालय शिवपुरी किया है।

जारी आदेश के तहत म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम (1) के अंतर्गत कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण स्टाफ नर्स करैरा श्रीमती अनीता काम्टे एवं ड्रेसर ग्रेड-दो करैरा नंदराम जाटव को तत्काल प्रभाव से निंलबित किए जाने की कार्यवाही की गई है।

                                        ---00---