पुलिस थाना गलतागेट की कार्यवाही शातिर वाहन चोर इमरान उर्फ कचरा गिरफ्तार
सास के कब्जे से अवैध देशी शराब के 49 पव्वे जप्त एंव शराब ब्रिकी के 2440 रूपये जप्त बहू के कब्जे से 2 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस थाना गलतागेट की कार्यवाही शातिर वाहन चोर इमरान उर्फ कचरा गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
जयपुर पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस आई. पी. एस. ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय जयपुर आयुक्तालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रभावी कार्यवाही व निगरानी हेतु सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में मोहनलाल सहायक उप निरीक्षक कानि कानाराम न. 9033 कानि मनोज कुमार न. 4006 कानि प्रदीप न. 11108 कानि मनोहर न. 2533 कानि राजेश कुमार न. 8728 कानि प्रधान न. 9156 महिला कानि लीली न. 11425 महिला कानि निर्मला न. 12345 की टीम गठित की गई । टीम द्वारा लगातार मेहनत कर निगरानी जारी रखी गई एंव आज दिनांक 01.11.2021 को सुबह के वक्त मुल्जिमा को दौराने गश्त निगरानी बदमाशान मुल्जिमा निम्बूडी उर्फ रेखा पत्नी राधेश्याम उम्र 46 साल जाती सांसी निवासी म.न. E - 16 नाग तलाई कली का भट्टा दिल्ली बाईपास रोड थाना गलतागेट जयपुर के कब्जे से 49 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त किये गये एंव मुल्जिमा के कब्जे से 2440 / - रूपये देशी शराब बिक्री के जप्त किये गये । तथा टीम द्वारा आज दिनांक 01.11.2021 को दोपहर के बाद दौराने निगरानी बदमाशान मुल्जिमा माया पत्नी नन्दकिशोर जाति सांसी उम्र 19 साल निवासी न. ए -16 नागतलाई कल्ली का भट्ठा दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना गलतागेट जयपुर के कब्जे से 2 ग्राम अवैध स्मैक जस किया जाकर मुल्जिमा श्रीमती माया पत्नी नन्दकिशोर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । मुल्जिमा से स्मैक खरीदने के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है । । पुलिस थाना गलतागेट जयपुर द्वारा नशीले पदार्थ बेचने वालो व पीने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है ।