तीन हथियारबंद चोरो ने जलदाय विभाग के चतुर्थ श्रेणी के सरकारी क्वार्टर में घुसकर चाकू की नोक पर की लूट

तीन हथियारबंद चोरो ने जलदाय विभाग के चतुर्थ श्रेणी के सरकारी क्वार्टर में घुसकर चाकू की नोक पर की लूट

तीन हथियारबंद चोरो ने जलदाय विभाग के चतुर्थ श्रेणी के सरकारी    क्वार्टर में घुसकर चाकू की नोक पर की लूट

: चोरों में 1 किलो चांदी, 2 तोले सोने के कटे व 5 हजार रुपये की नकदी की चोरी

: घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर।3 हथियारबंद चोरों ने जलदाय विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सरकारी क्वार्टर में घुसकर गले में चाकू रख की लूट।पीड़िता ने कोतवाली थाना में चोरो के खिलाफ दी लिखित रिपोर्ट। घटना कोतवाली क्षेत्र के जलदाय विभाग के क्वार्टर रह रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मी देवी मनात ने रिपोर्ट में बताया की सोमवार सुबह करीब 3:00 से 4:00 तीन हथियारबंद चोर घर का मुख्य दरवाजा तोड़ अंदर घुसा आए। तीनो बदमाशों में हथियार दिखाकार कर डरा धमका कर घर मे रखे सोने, चांदी व रुपये सब दे नहीं तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने अपने पास सोने,चांदी व रूपए घर पर नहीं होना बताने पर चोरो ने पीड़िता लक्ष्मी देवी मनात तथा उसकी पुत्री के सुनीता के गले पर चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर पीड़िता लक्ष्मी ने डर के मारे अलमारी में रखे लगभग 5 से 6 हजार रुपये नकद,20 तोले का कन्दोंरा,नाक का काटा,सुनीता 20 तोले के पायल, नाक का काटा तथा 10 तोले चांदी का पाट तथा लक्ष्मी मनात के 20 तोले की पायल व 4 चांदी की अंगूठियां थी। जो चोर अपने साथ ले गए। लक्ष्मी मनात ने बताया कि चोर करीब एक किलो चांदी व 2 सोने के काटे व नकदी ले जाने की रिपोर्ट दी। घटना की जानकारी मिलते ही मोके पर कोतवाली पुलिस थाने से पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुचा ओर सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरो की तलाश शुरू कर दी।

:शहर में चोरो के हुए हौसले बुलंद, 15 दिनों की भीतर शहर में चोरी की चौथी वारदात

पिछले 15 दिनों में डूंगरपुर शहर में चेन स्नैचिंग,चोरी व लूट की घटना में लगातार वारदाते हुई। लेकिन कोतवाली पुलिस ने एक भी वारदात व आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई हैं। जिसके चलते शहर में चोरों के हौसले बुलंद होने से शहर में चोरी की वारदातें अंजाम दे रहे है। पिछले 15 दिनों में पुराने शहर के कनेरा पोल बाज़ार की 3 दुकानों को चोरो ने अपना निशाना बनाया। जिसमे से मेडिकल स्टोर व किताबो की दुकान में चोरी की घटना हुई, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 5 में दिन दहाड़े चोरो ने एक सुने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाकर जेवरात व रुपए की चोरी कर छत के रास्ते से भाग खड़े हुए। न्यू कॉलोनी के पंचाल स्ट्रीट निवासी एक महिला अपने बच्चे को ट्यूशन छोड़ने के दौरान मोटर साइकिल पर सवार आए बदमाशो ने महिला के गले से चेन स्नैचिंग कर भाग गए, भोईवाड़ा मोहल्ले से रात के समय एक मोटरसाइकिल की चोरी हुई, शास्त्री कॉलोनी में चोरो ने एक मकान के ताले तोड़कर कर चोरी का भी प्रयास किया गया था। वही एक दिन पूर्व डूंगरपुर सीमलवाड़ा मार्ग पर महुडी के निकट 10 से 15 लोगो ने जीप में किरणा का सामान लेकर जा रहे व्यक्ति व चालक से मारपीट कर लूट ले प्रयास किया गया।