शिवपुरी मे कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मार्शल आर्ट्स अकादमी के महासचिव हितेंद्र सिंह डंडे सम्मिल हुए
शिवपुरी कर्रेते चैंपियन कुलदीप शाक्य
Ktg samachaar=यश भार्गव
जिला युवा कराटे संघ शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के महासचिव सेंसई हितेंद्र सिंह डांडे सर ने जानकारी देते हुए बताया कि फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर दिनांक 4 से 5 जनवरी 2022 को दो दिवसीय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका ऑर्गनाइजेशन क्रीड़ा भारती शिवपुरी एवं जिला युवा कराटे संघ शिवपुरी और डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी द्वारा किया गया प्रतियोगिता के ओपनिंग में एवं क्लोजिंग में मुख्य अतिथि श्रीमान डॉ उपाध्याय नाड़ी वैद्य एवं श्रीमान आरके सर फिजिकल कॉलेज थे एवं क्रीड़ा भारती शिवपुरी के पदाधिकारी अध्यक्ष, राजीव सिंह कुशवाह मंत्री निखिल श्रीवास्तव , संयोजक मनोज गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह तोमर, एवं जतिन सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष गजेंद्र सिंह यादव एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे जिला स्तरीय प्रतियोगिता को संपन्न कराने में ऑफिशियल एवं रेफरी की भूमिका नेशनल एवं इंटरनेशनल कराते खिलाड़ियों द्वारा निभाई गई कुलदीप शाक्य, चंद्रदीप सिंह डांडे,अरुण रजक,समीर प्रजापति, करण रजक, रिधिमा डांडे,शीतल श्रीवास्तव, समीर यादव इत्यादि रहे विजेता खिलाड़ियों के नाम बालक एवं बालिका वर्ग में मिनी जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ी गोल्ड मेडल -यशिका माहोर, रिधिमा डांडे,अनन्या श्रीवास्तव, निविदिता शेजवार, भूमि रजक, शीतल श्रीवास्तव, आनन तिवारी, अंकेश अनंत, मनु भार्गव, आर्यन बाजपेयी, समीर यादव, सिल्वर मेडल - मिस्त्री महोने ,निहारिका डांडे,रिया खरे ,अंशिता श्रीवास्तव, प्रियंका राठौर, भूमिका खरे ,शौर्य जीत सिंह चौहान, अनुज रजक ,प्रिंस महोने, मोहित यादव, शिवम चौरसिया, ब्रोंज मेडल - मुदिता जैन, वैष्णवी ठाकुर, मनीषा कबीरपंथी, मोंटी शिवहरे ,मुस्कान कुशवाह, हर्षित महोने ,अनस खान, रूद्र राज खटीक ,दर्शन जैन ,मंत्र तिवारी, रघुवेंद्र सिंह बंशकार,, समस्त खिलाड़ियों को विजय होने पर क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी एवं फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्रीमान जगदीश मखमाना सर ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी