जनपद सुलतानपुर एवं अमेठी क्षेत्र में किसी मेडिकल स्टोर पर Good Health Capsule (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री तत्काल प्रभाव से करें बन्द-क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी।

जनपद सुलतानपुर एवं अमेठी क्षेत्र में किसी मेडिकल स्टोर पर Good Health Capsule (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री तत्काल प्रभाव से करें बन्द-क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

  सुलतानपुर -14 जुलाई/ लाइसेंस प्राधिकारी/निदेषक, आयुर्वेद सेवायें उ0प्र0 लखनऊ के परिपत्र सं0 02/रा0वि0/अधोमानक औशधि/2022-23 दिनांक- 13.06.2022 के अनुपालन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 अनीता गुप्ता ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद सुलतानपुर एंव अमेठी में यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर Good Health Capsule (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री की जा रही है, तो उसे तत्काल प्रभाव से बन्द कर दें, क्योंकि उक्त औषधि में परीक्षण के उपरान्त Steroid की मात्रा पायी गयी है, जो जन स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है। आयुर्वेदिक औषधियों में Steroid मिलाया जाना पूर्णतः निषेध है अन्यथा पकड़े जाने की दशा में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित का होगा।