वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शिवपुरी वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद ने लगवाई वैक्सीन।
वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद पवन शर्मा ने प्रेम मेला विष्णु मंदिर मंदिर पर जाकर वैक्सीन लगवाई।
कपिल जय परशुराम KTG समाचार
शिवपुरी शिव की नगरी में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद पवन शर्मा ने आज प्रेम मेला विष्णु मंदिर पर जाकर वैक्सीन लगवाई। और सरकार ,स्वास्थ विभाग, मेडिकल विभाग को धन्यवाद दिया और कहा मुझे इन पर गर्व है.
साथ साथ उन्होंने अपने वार्ड में जाकर लोगो को कहा की वैक्सीनेशन से कोरोना संक्रमण का असर कम हो रहा है। बीमारी कम हो रही है। वैक्सीनेशन से कोरोना का फैलना कम हो रहा है, जबकि वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगो पर कोरोना का असर देखा जा सकता है। इसलिए, जब भी मौका मिले वैक्सीनेशन आभियान के तहत वैक्सीन जरूर जल्द से जल्द लगवाए l
आप वैक्सीन लगवाने जाते हो तो इन बातो पर ध्यान रखने को भी कहा :
मास्क लगाकर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं
पूरा कोविड गाइडलाइन का फॉलो करें
कोशिश करें कि मास्क के ऊपर फेस शील्ड लगा कर जाएं
वैक्सीनेशन सेंटर पर दूरी बना कर रहें
फीवर हो तो वैक्सीन अभी नहीं लें, एक दो दिन इंतजार करें, टेस्ट कराएं, निगेटिव आने पर ही वैक्सीन लें
सेंटर पर भूखे पेट नहीं जाएं
सेंटर पर इंतजार करना पड़ सकता है, इसलिए पानी घर से पीकर जाएं, वहां जाकर पानी ढूंढने इधर उधर न जाएं
कोशिश करें कि सेंटर का टायलेट यूज न करें