सुरत मे दिल्ही के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कांफ्रेंस के बीच आप महिला पार्षद के पति ने की आत्महत्या की कोशिश
आप पार्टी की पार्षद पत्नी द्वारा कथित रूप से पीड़ित पति को पुलिस ने आज जीवन भारती परिसर में मनीष सिसोदिया की प्रेस कांफ्रेंस के बीच शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास करते हुए हिरासत मे लिया.
Ktg समाचार, भवेन्दु त्रिवेदी, सुरत, गुजरात.
आप पार्टी की पार्षद पत्नी द्वारा कथित रूप से पीड़ित आप के पति को पुलिस ने आज जीवन भारती परिसर में मनीष सिसोदिया की प्रेस कांफ्रेंस के बीच शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास में पकड़ लिया। पुलिस ने अभी इस मामले में बयान जारी नहीं किया है। लेकिन परिसर में खड़े कार्यकर्ता गरमागरम बहस का विषय रहे हैं।कुछ दिन पहले आप पार्षद रूता दुधागरा ने अपने पति चिराग पर आरोप लगाया था कि चिराग ने एक बीजेपी नेता से 25 लाख रुपये लिए थे. पारिवारिक कलह के चलते दोनों का तलाक हो गया। जेक चिराग ने अपनी पत्नी के आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि मेरे घर में सेंध लगाने में शहर के अध्यक्ष की बड़ी भूमिका थी। मेरी पत्नी रुता से अभी तक मेरा तलाक नहीं हुआ है।आम आदमी पार्टी की सूरत वार्ड नंबर-3 की पार्षद रूता दुधागरा ने बीजेपी विधायक पर लगाए तीखे आरोप लगाया l महिला पार्षद के मुताबिक कामरेज के विधायक ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपये की पेशकश की थी l हालाँकि, जब उसने प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उसके पति को एक तथाकथित भाजपा एजेंट द्वारा भाजपा में जुड़ने के लिए बहकाया जा रहा था।बाद में पति-पत्नी के विवाद के चलते रूता दुधागरा और उनके पति का परिवार बिखर गया।अपने पति पर बीजेपी से 25 लाख रुपए लेने का आरोप लगाते हुए रीता ने कहा, "मुझ पर अब भी बीजेपी का दबाव है."l