बजरंग दल ने बनाई भगत सिंह जयंती
बैराड़ बजरंग दल ने बनाई क्रांतिकारी भगत सिंह जयंती
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बनाई भगत सिंह जयंती
बैराड क्षेत्र के ग्राम ककरौआ में प्राचीन मंदिर लठिया खेरी सरकार पर एकत्र होकर सभी कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई बजरंग दल मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया की सबसे पहले एकत्र होकर बजरंगबली की स्तुति की एवं आरती की इसके बाद शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई तथा जनहित के मामलों पर सभी कार्यकर्ताओं ने चर्चाएं की एवं मंदिर के प्रांगण में साफ सफाई एवं वृक्षारोपण भी किया इस अवसर मंदिर के महंत श्री श्री 1008 कल्याण दास महाराज उपस्थित थे तथा बजरंग दल के अध्यक्ष राहुल शर्मा वजरंग दल मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा तथा हरिओम ओझा 'प्रशांत शर्मा हरिओम शर्मा ,आशुतोष शर्मा, पूरन कुशवाह, लड्डू महाराज आदि कार्यकर्ता शामिल थे