स्वीप श्रृंखला के अंतर्गत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। 

 सुलतानपुर-19 फरवरी/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में स्वीप श्रृंखला कार्यक्रम योजनान्तर्गत विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय पूरे राम दयाल वि. क्षे. कुड़वार सुलतानपुर , प्राथमिक विद्यालय रयपुरा वि. क्षे.कुड़वार , उच्च प्राथमिक विद्यालय टंडवा कूरेभार सुलतानपुर तथा अन्य विद्यालयों में मानव श्रृंखला, रंगोली, दीपमाला, स्लोगन, पोस्टर, मतदान करने हेतु शपथ, प्रतियोगिता,आयोजित की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र/ छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्राओं द्वारा स्वीप योजनान्तर्गत मानव श्रृंखला रंगोली, दीपमाला, पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्ररित किया गया।