कोयले से भरा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं

कोयले से भरा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली- जिले के माडा थाना क्षेत्र के बंधौरा में रविवार दोपहर 2 बजे एक कोयले से भरा ट्रिप ट्रेलर पलट गया। चालक के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।ट्रक चालक सुनील कुमार एनसीएल कोयला खदान से एक निजी पावर प्लांट की ओर जा रहा था। बंधौरा चौकी के पास नाले में ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने ट्रेलर को किनारे करने का प्रयास किया। जब वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया, तो उसने कूदकर अपनी जान बचाई।
बंधौरा चौकी प्रभारी बीएल बंसल ने बताया कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। चालक को चलते ट्रक से कूदने के कारण मामूली खरोंच आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के अन्य कारणों की जांच कर रही है।
यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त है, जहां 40 टन कोयला लेकर ट्रेलर नियमित रूप से चलते हैं। इस सड़क पर सार्वजनिक परिवहन भी होता है और अक्सर हादसे होते रहते हैं।