संस्था श्री राधे ग्रुप की भव्य व अनूठी चुनरी यात्रा जानिए प्रथम आमंत्रण किसे मिला
संस्था श्री राधे ग्रुप निकालेगा चुनरी यात्रा प्राचीन सिद्धिविनायक गणेश मंदिर नागदा व माता टेकरी के साथ ही बाबा रामदेव मंदिर पिपलोदा द्वारकाधीश पर दिया गया प्रथम आमंत्रण
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्था श्री राधे ग्रुप द्वारा भव्य एवं विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
यात्रा संयोजक लखन दास बैरागी ने बताया की चुनरी यात्रा की तैयारियां चल रही है विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण यात्रा सांकेतिक रूप से निकाली जा रही थी इस वर्ष यात्रा भव्य रुप से 1 अक्टूबर 2022 शनिवार को स्थानीय श्री हनुमान मंदिर शांति नगर से निकाली जाएगी।
चुनरी यात्रा के सफल आयोजन के लिए श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर नागदा, मां तुलजा भवानी मां चामुंडा देवी एवं प्राचीन श्री श्री 1008 पदम दास जी महाराज की जीवित समाधि स्थल श्री बाबा रामदेव मंदिर पिपलोदा धाम पर संस्था श्री राधे ग्रुप के सदस्यों ने पहुंचकर प्रथम आमंत्रण भेंट किया।जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष नितेश मायडा ,उपाध्यक्ष निर्मल राज सोलंकी ,मोनू अग्रवाल ,लक्ष्मण दरबार राजपाल बन्ना एवं दीपक चंद्रभान उपस्थित रहे