गोवर्धन धाम के लिए पदयात्रा रवाना

इससे पहले भगवान राधा कृष्ण को विधि विधान के अनुसार रथ पर विराजित कर पूजा अर्चना कर पदयात्रा को अतिथियों ने रवाना किया पद यात्रा में करीब 351 श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल है

गोवर्धन धाम के लिए पदयात्रा रवाना

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ कस्बे के माचाडी चौक स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश मन्दिर से गिरिराज महाराज के लिए पदयात्रा रवाना हुई । इससे पूर्व गणेशजी महाराज एवं ध्वजा का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया । इससे पहले भगवान राधा कृष्ण को विधि विधान के अनुसार रथ पर विराजित कर पूजा अर्चना कर पदयात्रा को अतिथियों ने रवाना किया । पदयात्रा ध्वजा के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से परिक्रमा करते हुए पर्यटक स्थल झरना की ओर रवाना हुई । पदयात्रा का लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । श्री गिरिराज मित्र मण्डल गणेश पोल के संजय शर्मा ने बताया कि पद यात्रा में करीब 351 श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल है । पदयात्रा माचाडी पाटन ठेकडा बारा भडकोल लक्ष्मणगढ़ टिटपुरी कठूमर नगर डीग होते हुए 6 सितम्बर को गोवर्धन जी महाराज के यहा पहुंचेगी । जहां पदयात्री गोवर्धन महाराज की परिक्रमा करेंगे । 7 सितम्बर को प्रातः मन्दिर पर ध्वजा चढा कर भण्डारा का आयोजन किया जाएगा ।