बैराड़ तहसील के ग्राम देवपुरा में श्री सूरज शास्त्री जी के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन, भव्य कलशयात्रा से निकाली सोभायात्रा: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

ग्राम देवपुरा मै श्री मदभागवत का आयोजन 14/5/2022 शनिवार को यजमान श्री प्रहलाद रजक के द्वारा शास्त्री श्री सूरज नारायण के श्री मुख द्वारा किया जायेगा।

बैराड़ तहसील के ग्राम देवपुरा में श्री सूरज शास्त्री जी के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन, भव्य कलशयात्रा से निकाली सोभायात्रा: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

ग्राम देवपुरा, तहसील बैराड़ जिला शिवपुरी--

ग्राम देवपुरा मै श्री मदभागवत का आयोजन 14/5/2022 शनिवार को यजमान श्री प्रहलाद रजक के द्वारा शास्त्री श्री सूरज नारायण के श्री मुख द्वारा किया जायेगा। जी हां ये बही

श्री सूरज नारायण शास्त्री जी बैराड़ के श्रेष्ठ पंडितों में आते हैं क्यों कि इन्होंने पापा, दादा, फूफा से ज्ञान प्राप्त नहीं किया बल्कि जबलपुर महर्षि वेद व्यास आश्रम में रहकर 4 साल में आचार्य डिग्री हासिल की है एवम् 2 साल मथुरा में कर्मकांड व भागवत का ज्ञान हासिल किया है जो कम ही पंडितों में देखने मिलता है यही ज्ञान अनुभव इन्हें श्रेष्ठ पंडितों की सूची में रखता है। 

यजमान श्री प्रहलाद रजक का कहना है ये भागवत किसी नेता नगरी की नहीं है बल्कि एक साधारण किसान की है जिसमें पधार कर आप मुझे अनुग्रहीत करें। भागवत जी किसी को न्यौता नहीं देते बल्कि उनके भक्त तो उनकी कथा सुनने कोषों दूर से आ जाते हैं और भक्त किसी न्योता के मोहताज नहीं होते इसलिए आप सभी भक्त भागवत का आनंद ले और आने वाली 21/5/022 को भगवान के भंडारे में प्रशादी लेने जरुर पधारें धन्यवाद्। जय श्री राधे।