ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में चार दिवसीय श्री बाबा रामदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
मूर्ति स्थापना के सूत्रधार नारायण जी मारवाड़ा के द्वारा बाबा की मूर्ति से लेकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तक सराहनीय कार्य रहा जिसके लिए हम समस्त सरगरा समाज की ओर से नारायण जी मारवाड़ा का आभार व्यक्त करते हैं
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
उज्जैन निप्र। ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में अति प्राचीन सरगरा समाज भगवान विष्णु के अंश अवतार श्री बाबा रामदेव मंदिर जीवित समाधि स्थल श्री श्री 1008 पदम दास जी महाराज पिपलोदा धाम में चार दिवसीय श्री बाबा रामदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्मपन्न हुवा।
श्री बाबा रामदेव मंदिर समिति के गिरधारी लाल जी ,मुन्नालाल सरगरा , कैलाश जी सरगरा, रामचंद्र जी ने बताया कि विगत 10 वर्षों से हम लोग समाज एवं ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में कार्यरत है अभी और भी कार्य मंदिर का बाकी है समाज से भी हमें बहुत सहयोग मिला एवं ग्राम वासियों का सहयोग प्रशंसनीय रहा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
भागवताचार्य पंडित प्रकाश जोशी श्री श्री विद्या धाम इंदौर द्वारा संपन्न किया गया मूर्ति स्थापना के सूत्रधार नारायण जी मारवाड़ा के द्वारा बाबा की मूर्ति से लेकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तक सराहनीय कार्य रहा जिसके लिए हम समस्त सरगरा समाज की ओर से नारायण जी मारवाड़ा का आभार व्यक्त करते हैं
बाबा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सर्वप्रथम बाबा रामदेवरा रुणिचा धाम से बाबा की पवित्र ज्योति मंदिर महंत श्री उदय दास जी महाराज,गजराज सिंह सरगरा, साधु, गेंदालाल जी द्वारा लेकर पिपलोदा धाम पधारे बाबा की ज्योत का ग्राम वासियों एवं समाज जनों द्वारा पूजा आरती कर स्वागत किया गया तत्पश्चात भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया तीन दिवसीय हवन पूजन अभिषेक के पश्चात बाबा को 108 प्रकार के भोग लगाए गए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होने के पश्चात पंडित प्रकाश जी जोशी श्री श्री विद्या धाम से पधारे समस्त ब्राह्मणों एवं बाबा रामदेव मंदिर के महंत उदय दास जी महाराज को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सूत्रधार नारायण जी मारवाड़ा एवं परिवार द्वारा वस्त्र भेंट कर वाह साफा बंधवा कर सम्मान किया गया
इसी के साथ समाज के वरिष्ट सुर्जनवास निवासी गिरधारी लाल जी पटेल द्वारा 68 किलो वजन का शिखर कलश दान किया गया समाज जनों एवं ग्रामीण जनों की ओर से उन्हें भी आभार प्रकट किया गया