प्रथम जनपद अध्यक्ष जगमोहन सिंह उइके ने फीता काटकर किया जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली कार्यालय का शुभारंभ

प्रथम जनपद अध्यक्ष जगमोहन सिंह उइके ने फीता काटकर किया जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली कार्यालय का शुभारंभ

प्रथम जनपद अध्यक्ष जगमोहन सिंह उइके ने फीता काटकर किया जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली कार्यालय का शुभारंभ
प्रथम जनपद अध्यक्ष जगमोहन सिंह उइके ने फीता काटकर किया जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली कार्यालय का शुभारंभ

प्रथम जनपद अध्यक्ष जगमोहन सिंह उइके ने फीता काटकर किया जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली कार्यालय का शुभारंभ

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली-जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली का कार्यालय उद्घाटन समारोह जिले भर से आये कांग्रेस जनों की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। कार्यालय उद्घाटन समारोह पर कांग्रेस जनों मे नयी ऊर्जा, उत्साह और जोश देखने लायक था। भारी गर्मी के बीच भी निरंतर कांग्रेस जन कार्यालय मे बने रहे। तकरीबन हज़ारो लोग कार्यालय उद्घाटन समारोह के साक्षी बने। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व से तय मुख्य अतिथियों  जगमोहन सिंह उइके, वंशमणि प्रसाद वर्मा , श्रीमती रेनू शाह  एवं सोमदेव ब्रह्म के कर कमलो से फीता काटकर की गई। जिले भर से आये कांग्रेसी पुरोधा और वरिष्ठ कांग्रेस जनों को शाल श्रीफल और सम्मान पत्र समर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया गया और उनके निष्ठा के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पुरे उद्घाटन समारोह मे जय कांग्रेस विजय कांग्रेस के नारे गूंजते रहे। सैकड़ो की संख्या मे अन्य दल के लोगो ने अपने दल की सदस्यता त्याग कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वरिष्ठ और दशकों तक कांग्रेस की सेवा कर चुके कांग्रेस नेताओं ने पुरे विधि विधान से शहर एवं ग्रामीण अध्यक्ष जी को पूजन अर्चन पश्चात उनका पदभार ग्रहण कराया। स्वलपाहार पश्चात सभी एक दूसरे से भेंट करते हुए कार्यक्रम को समापन की ओर ले गए।

कई दशकों तक संगठन की सेवा कर चुके पुरोधाओं का हुआ सम्मान

उद्घाटन समारोह मे कई दशकों तक कांग्रेस संगठन की सेवा कर चुके कांग्रेस जनों का सम्मान शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर किया गया और उनके त्याग, तपस्या, निष्ठा, समर्पण हेतु जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के द्वय अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए उनके सुखमय जीवन और दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें दी। विशेष सम्मान प्राप्त करने वालो मे बंसमणि प्रसाद वर्मा जी, मानिक सिंह जी, रेनू शाह जी, सोमदेव ब्रम्ह जी,  सी एल  सिंह जी, राम अशोक शर्मा जी,  प्रकाश नारायण शर्मा जी,मधु शर्मा जी, ज्ञानेंद्र सिंह जी, पुष्पराज सिंह जी,श्यामलाल साकेत जी, राम लल्लू शाह जी, अब्दुल अहद जी, सीताराम शाह जी,  केडी सिंह जी, भाई लाल शर्मा जी, सोनम सिंह जी,विजय सिंह जी,राम लल्लू कुशवाहा जी, नरेंद्र सिंह जी,महेंद्र सिंह जी,महावीर सिंह जी, रामबालक दुबे दुबे जी,गया राम जी वैश्य, शिवनाथ महतो जी, लल्ला राम पांडे जी, राजाराम वैश्य जी, राजनाथ सिंह जी गोंड, शिवदयाल वैश्य जी, रामनरेश द्विवेदी जी, देवपती वैश्य जी, हरिकमल वैश्य जी, सत्यनारायण वैश्य जी,सुब्बा वैश्य जी,अरुण सिंह जी, शशि कला पांडेय जी सहित कई वरिष्ठ जनों का सम्मान हुआ!

भाजपा, बसपा, आम आदमी, शिवसेना छोड़ सैकड़ो ने थामा कांग्रेस का दामन

 उद्घाटन समारोह में कई अन्य दलों के सदस्य एवं पदाधिकारी अपने-अपने दलों की सदस्यता और पद त्याग कर कांग्रेस की रीति और नीति से प्रभावित होकर समारोह में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सभी ने सामूहिक रूप से कहा की वो सभी कांग्रेस की विचारधारा और मौजूदा राष्ट्रीय,प्रादेशिक एवं जिले स्तर के नेतृत्व से काफी प्रभावित है। जिस तरह से कांग्रेस शोषित पीड़ित वंचितों के साथ तटस्थता और मजबूती के साथ खड़ी रहती है हमारा भी दायित्व बनता है कि हम भी कांग्रेस की लड़ाई को और बुलंदी देने का कार्य करें और हम विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस की सामाजिक न्याय स्थापना की इस मुहिम में हम सभी जुड़े रहेंगे और बाकी के सदस्यों को भी जोड़ने का कार्य करेंगे। भाजपा से केमला जायसवाल । बसपा से बंसमणि साकेत , रामजी कुशवाहा , सूरज साकेत , रामसजीवन बियार । इटवा से भरत सिंह , घोरौली खुर्द से गणेश सिंह , सत्येंद्र सिंह , नरेंद्र सिंह । शिवसेना से राजेंद्र द्विवेदी । समरोह मे आम आदमी पार्टी से सैकड़ो लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुख्य रूप से असलम अली , शमशेर अली , खुर्शीद आलम , परवेज आलम ,सरफुद्दीन ,तबरेज आलम , मुमताज अंसारी , तनवीर अली ,हुसैन अली , जावेद खान , कमालुद्दीन , जावेद खान , अशरफ अली , गुलाम रसूल , साहिल मोहम्मद , नईम अंसारी , विक्रांत मंसूरिया , नवाब अली , असगर अली , एमडी दानिश , अफसा परवीन , धीरेंद्र कुमार साकेत ,निरंजन कुमार , अनिल कुमार सोनी,  अबू अख्तर  सहित कई सदस्य रहे। इसके अतिरिक्त भी सिंगरौली जिले से विनोद देव पांडे  कमलेश शाह  परमात्मा प्रजापति  राम विशाल शाह  दिनेश कुमार रजक  विनीत तिवारी  सीमा भारती  राम के शाह  ज्ञानेंद्र तिवारी  दिनेश पांडे  सहित सैकड़ो अन्य लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की!

सभी का सम्मान और साथ लेकर चलना प्राथमिकता : शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान

 अपने उद्बोधन में जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान  ने उपस्थित सभी वरिष्ठों एवं युवा साथियों का आभार व्यक्त किया और समारोह मे उपस्थित कांग्रेस जनों की ऊर्जा और उत्साह हेतु अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया। मंच से शहर अध्यक्ष ने स्पष्ट सन्देश दिया कि पूरी कांग्रेस विचारधारा अनुरूप सभी वर्गों के हित के पक्ष मे कार्य करने हेतु बाध्य है और पूरी प्रतिबद्धता से जिले के हित मे कार्य करेगी। कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है और यह सुनिश्चित किया जायेगा के कोई भी साथी उपेक्षित ना हो। शीर्ष नेतृत्व से भी जो भी कार्यक्रम अपेक्षित होंगे उसे मज़बूती से धरातल पर उतारा जायेगा। जिले कि हर गतिविधि पर नज़र रखी जाएगी और जिस जगह भी जिलेवासियो का अहित होगा कांग्रेस परिवार वहां उपस्थित मिलेगा। संगठन ने उन्हें जो ज़िम्मेदारी दी है उसपर खरा उतरने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे और सुनिश्चित किया जायेगा कि संगठन कि मनसा अनुरूप ही सारे काम किये गए हैं।

कांग्रेस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ना ही हमारा लक्ष्य :ग्रामीण अध्यक्ष सरस्वती सिंह

 उद्घाटन समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती सिंह  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता की आवाज रही है।आज का दिन हमारे लिए अत्यंत गौरव और उत्साह का दिन है, जिस उद्देश्य और लक्ष्य के साथ हम सब कांग्रेस परिवार इस जिले में एकत्रित हुए हैं आज उसका एक महत्वपूर्ण पड़ाव हम सबके सामने है हम एक नए कार्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं,जो कि सिर्फ एक इमारत नहीं है बल्कि यह हमारे संघर्ष एकता और जनता के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है।यह कार्यालय आने वाले समय में जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र बनेगा यहां हर वर्ग की आवाज सुनी जाएगी चाहे वह किसान हो, मजदूर हो,नौजवान हो,महिलाएं हो,व्यापारी हो, हम हर व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

समारोह का सफल संचालन सेवादल मुख्य संगठक रुपेश चंद्र पाण्डेय ने किया। कार्यालय शुभारंभ समारोह में मुख्य रूप से ज्ञानेंद्र द्विवेदी , केशव सिंह, अशोक सिंह पैगाम, नंदकेश सिंह, बालमुकुंद सिंह, राजू सिंह ,  सुदामा कुशवाहा , लखन शाह ,विपिन तिवारी , कृष्णा सिंह परिहार , राघवेंद्र श्रीवास्तव , अनिल सिंह चंदेल , सुरेश दुबे ,  संकठा सिंह , शेखर सिंह , अनिल वैश्य ,  परमेश्वर पटेल , प्रेम सागर मिश्रा , राजेश सिंह , सुरेन्द्र गुप्ता , ज़ुल्फीकार अली , संदीप शाह , बी एन त्रिपाठी , मोनीश खान ,पप्पू यादव , राजेंद्र वर्मा , अभिलाष चंदेल , भास्कर मिश्रा , जयकांत महाराज , श्रद्धा जायसवाल , शालिनी श्रीवास्तव , विद्यासागर वैश्य , उसेद हसन सिद्दीकी , शाहिद खान ,  देवेंद्र सिंह , सौरभ सिंह , उपेंद्र सिंह , राणा प्रताप सिंह , दीपक दुबे , प्रशांत शर्मा , राजा राम सिंह ,,मिश्रीलाल गुप्ता ,, एमडी सिंह , राम गोपाल वैश्य , प्रेम दत्त वैश्य ,  कमला प्रसाद वैश्य , सुनील देव सिंह , प्रवीण सिंह , जगपति सिंह , राजेश पनिका  ओमप्रकाश धर द्विवेदी ,अरुण तिवारी , प्रशांत सिंह  बादल, अभिजीत द्विवेदी , अनुपम पाठक  सहित सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।