मध्यप्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत आज 15 लाख से ज्यादा टीका लगाए गए।

मध्यप्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत पहले दिन ही 15 लाख से ज्यादा टीका लगाए गए।

मध्यप्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत आज 15 लाख से ज्यादा  टीका लगाए गए।

कपिल जय परशुराम kTG समाचार

कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान के पहले ही दिन मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड बना कर रख दिया है । महा अभियान के पहले ही दिन एमपी में करीब 15 लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली. वैक्सीनेशन से उत्साहित सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा अगर ऐसा ही रिस्पॉंस रहा तो जल्द ही स्कूल कॉलेज और जिम खोल दिये जाएंगे.

1 दिन में 15 लाख

मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत पहले दिन आज सोमवार को 15 लाख से ज्यादा डोज लगाये गए. सीएम शिवराज ने संकेत दिये कि वैक्सीनेशन की रफ्तार ऐसे ही चलती रही तो आने वाले समय में प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थान जल्द खुल सकते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने सुबह से शाम 7:00 बजे तक हुए वैक्सीनेशन के बारे में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. आधे घंटे तक चली बैठक के बाद सीएम शिवराज ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि  प्रदेश में 15 लाख डोज का आंकड़ा क्रॉस कर चुके हैं. पोर्टल पर डाटा अपडेट है.प्रदेश में देश का 20 फीसदी टीकाकरण हुआ है  केंद्र से 5 लाख और डोज मिलेंगे. हमसे पूरा मध्यप्रदेश जुड़ गया है. उन्होंने कहा पीएम का आशीर्वाद हमारे साथ है. सीएम ने स्वास्थ विभाग, मेडिकल विभाग को धन्यवाद दिया और कहा मुझे इन पर गर्व है. यह अभियान खत्म नहीं हुआ ,शुरू हुआ है।