भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत निगरी की चैन सिंह ठाकुर गौशाला

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत निगरी की चैन सिंह ठाकुर गौशाला
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत निगरी की चैन सिंह ठाकुर गौशाला

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत निगरी की चैन सिंह ठाकुर गौशाला

स्ट्रीट लाइट और मरम्मत के नाम पर लाखों का घोटाला, गुणवत्ता विहीन कार्य से ग्रामीण नाराज़

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली। विकासखंड देवसर की ग्राम पंचायत निगरी में स्थित चैन सिंह ठाकुर गौशाला भ्रष्टाचार का नया शिकार बन गई है। सूत्रों के अनुसार गौशाला परिसर में पीसीसी निर्माण कार्य में मानक मटेरियल का उपयोग नहीं किया गया। नाले की लाल मिट्टी वाली रेत और घटिया सीमेंट से काम कराया गया, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पूरी तरह सवालों के घेरे में है।

गौशाला में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर ₹2,21,900 का आहरण किया गया, जबकि लाइटें लगी ही नहीं। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जब लाइटें नहीं लगीं तो मरम्मत का खर्च आखिर किसका हुआ? इसी तरह मरम्मत कार्य के नाम पर भी लाखों रुपये का भुगतान कर दिया गया, जबकि धरातल पर कोई ठोस काम दिखाई नहीं देता।

गौशाला की अव्यवस्था ही नहीं, बल्कि सफाई व्यवस्था में भी भारी अनियमितता की बात सामने आई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई का कार्य नदारद रहा, लेकिन इसके नाम पर भी राशि निकाल ली गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उच्च स्तरीय जांच हो तो प्याज की परत की तरह कई घोटाले खुलेंगे।

सूत्रों का दावा है कि पंचायत सचिव की जिले के सीईओ से नज़दीकी होने के कारण शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती। यही वजह है कि 15 अगस्त 2024 को निगरी गौशाला को उत्तकृष्ट कार्य का प्रमाणपत्र भी प्रभारी मंत्री से दिलवाया गया था।

गौरतलब है कि निगरी पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर कई बार मीडिया में खबरें प्रकाशित हुईं, लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि जब विकास की राशि का इस तरह दुरुपयोग होगा तो क्षेत्र का विकास कैसे संभव होगा।