मोक्षदायिनी एकादशी पर सिद्ध स्थान पवा आश्रम पर रोपे गए पौधे

मोक्षदायिनी एकादशी पर सिद्ध स्थान पवा आश्रम पर रोपे गए पौधे

 गौशाला पर हरियाली बढ़ाने के प्रयास

शिवपुरी। 

मोक्षदायिनी एकादशी के अवसर पर शिवपुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिद्ध स्थान पवा आश्रम पर सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर यहां पर 80 से ज्यादा पौधे लगाए गए। मोक्षदायिनी एकादशी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर श्री सिद्ध स्थान पवा आश्रम के गौशाला प्रांगण में वृंदावन से पधारे हुए महाराज श्रीराम तीर्थ दास जी स्वामी जी और गौशाला समिति के सदस्यों के द्वारा यहां पौधारोपण कार्य किया गया। हरियाली व वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए यहां पर गौशाला और उसके आसपास के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर वृंदावन से पधारे महाराज श्री रामतीर्थ दास जी स्वामी द्वारा पौधे रोपे गए। इस मौके पर गौशाला समिति के सदस्यों के द्वारा भी पौधे लगाए गए। पवा स्थित गौशाला में इस समय सौ से ज्यादा पशुधन है।