चौरा बाजार किराने दुकान में लगी आग और लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

चौरा बाजार किराने दुकान में लगी आग और लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली = रैला सरपंच ने बताया कि वर्तमान में ग्राम पंचायत क्षेत्र रैला का सरपंच हूँ। मेरा भतीजा अमित कुमार शाह ग्राम चौरा बाजार में किराना एवं राशन सामग्री जनरल स्टोर की दुकान किया था। कि दिनांक 08.08.2025 को रात्रि समय करीबन 03:00 बजे मुझे भतीजा अमित फोन कर बताया कि चाचा दुकान में आग लग गई है जल्दी आ जाओ मैं भी घर से दुकान जा रहा हूँ तब मैं तत्काल घर से भतीजा के दुकान पर गया देखा तो वहां पर भतीजा अमित कुमार शाह व घर के अन्य सदस्य तथा पास पड़ोस के लोग आ गये थे। दुकान के सटर के उपर से धुआं निकल रहा था तब अमित सटर का ताला खोलकर आग बुझाने लगे तो आग की लपट काफी तेज थी और आग नही बुझ रही थी कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड आई आग को बुझाई तब आग बुझी थी। आग लगने से दुकान में रखे किराना सामान, राशन सामाग्री, जनरल स्टोर के सामाग्री एवं अन्य सामान एवं नगद पैसा कुल कीमती करीबन 3295401रू. एवं दुकान के काउण्टर में रखे नगदी रकम 65000 रु. पूरी तरह जलकर नुकसान हो गया है। दुकान में आग कैसे लगी मुझे जानकारी नही है। लगता है कि दुकान में लगे बिजली कनेक्शन के तार से शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी होगी। यही मेरा कथन है।