इस्लाम में इल्म हासिल करना जरूरी है--- सैय्यद आदिल रजा कादरी

इस्लाम में इल्म हासिल करना जरूरी है--- सैय्यद आदिल रजा कादरी

इस्लाम में इल्म हासिल करना जरूरी है--- सैय्यद आदिल रजा कादरी
इस्लाम में इल्म हासिल करना जरूरी है--- सैय्यद आदिल रजा कादरी

इस्लाम में इल्म हासिल करना जरूरी है--- सैय्यद आदिल रजा कादरी

पैसे के अभाव में कोई छात्र शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा--- आबिद हुसैन अंसारी

Ktg समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संगे बुनियाद में कई राजनीतिक सामाजिक संगठन के लोग हुए शामिल और एजुकेशन फाउंडेशन सोसाइटी के जिम्मेदार आबिद हुसैन अंसारी,डॉ शमशेर,महमूद अंसारी व उनकी टीम के अथक प्रयासों को सराहा, उक्त कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि के रूप में जियावन मंडल के अध्यक्ष ध्रुवेंद्रनाथ चतुर्वेदी, घनश्याम6 पाठक, वरुण द्विवेदी,सूर्यकांत द्विवेदी ,प्रणव पाठक, मौलाना सैय्यद आदिल रजा कादरी, 

 मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के अशरफ अली अंसारी, उसैद हसन सिद्दीकी ,रियाज मोहम्मद, मोहम्मद शमसीर अहमद, जुल्फिकार अली, शमा परवीन,शाहनवाज अहमद ,मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद सरवर,हाजी मोहम्मद निसार ,मोहम्मद इमरान खान विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे,और सभी ने शिक्षा के बिंदु पर उदभोदन दिया और कहा कि शिक्षा से ही समाज एवं देश का दिशा और दशा में परिवर्तन होगा,मौलाना सैययद आदिल रजा कादरी साहब ने7 कहा कि इस्लाम में इल्म जरूरी है,गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देना बहुत ही नेक कार्य है और इस स्कूल के बनाने में हम पूरा सपोर्ट व सहयोग करेंगे, मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के विधिक सलाहकार7 अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने कहा कि जब-जब समाज शिक्षित हुआ है देश के उच्च शिखर में पहुंचा है उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी कई जिलों में शिक्षा का अलख जगा रही है इस स्कूल के निर्माण के लिए चाहे भिक्षा मांगना पड़े हम मांगेंगे और स्कूल को बनाने में सहयोग करेंगे, आबिद हुसैन अंसारी ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा दिया जाएगा, स्कूल के लिए हाजी अब्दुल समद साहब ने अपनी भूमि को दान में दिया है जिसके लिए सभी लोगों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और उनके इस नेक कार्य को सराहा, एजुकेशन फाउंडेशन सोसाइटी के कुछ छात्र छात्राएं अपने प्रतिभाओं का अवगत कराया और इंग्लिश में स्पीच दिया कार्यक्रम में डॉ अब्दुल वहाब अंसारी ,गुलाम नबी, मुन्ना कुरैशी, अब्दुल रशीद ,हाजी अब्दुल समद ,हाजी अब्दुल सत्तार ,हनीफ बक्स,मोहम्मद सद्दाम,महमूद अहमद, मोहम्मद आजम अंसारी, मोहम्मद इब्राहिम एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।