बिजली कटौती से परेशान करीब 40 गाँवो के लोगों ने जीएसएस का किया घेराव

पानी की कमी से खराब हो रही है किसानों की फसलें दो दिन में बिजली की आपूर्ति नहीं करने पर प्रदर्शन व चक्का जाम की दी चेतावनी

बिजली कटौती से परेशान करीब 40 गाँवो के लोगों ने जीएसएस का किया घेराव

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव बांबोली में बिजली की समस्या से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने जीएसएस पर प्रदर्शन किया और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगाते हुए तबादला करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि 2 दिन में अगर पानी की बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जीएसएस पर धरना दिया जाएगा और हाईवे रोड जाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। किसान राजाराम चौधरी ने बताया कि यहां बिजली रात को कभी 2:00 बजे लाइट आती है कभी 4: लाइट आती है।बारिश नही होने से फसल सूख रही है। किसानों की प्याज कपास और बाजरे की फसल भी खराब हो रही है। जब भी अधिकारियों को फोन करते हैं उनके मोबाइल स्विच ऑफ आते हैं या कोई सभी अधिकारी नहीं दिख नहीं रहा है। लाइन मेन जेईएन एईएन कोई भी समस्या को समाधान करने के लिए गंभीर नहीं हैं ।उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिजली सरकार जो मुफ्त में देने का वादा करती है सरकार कोई मुफ्त में बिजली नहीं देती। उतना ही किसानों को परेशान किया जा रहा है काम करने के बदले यहां बिजली विभाग के अधिकारी रिश्वत लेते हैं। उन्होंने यहां के लापरवाह भ्रष्ट अधिकारियों को अन्यत्र जिलों में भेजने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर 2 दिन में बिजली की व्यवस्था नहीं सुधरी जीएसएस बांबोली पर धरना दिया जाएगा और स्टेट हाईवे रोड जाम किया जाएगा।