पुनाली में भामाशाहों द्वारा कम्प्यूटर लैब स्थापना हेतु 75 हजार रूपये का सहयोग
पुनाली में भामाशाहों द्वारा कम्प्यूटर लैब स्थापना हेतु 75 हजार रूपये का सहयोग
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर, पुनाली स्थित राजकीय सुखदेव भाई उच्च माध्यमिक विद्यालय में आईसीटी कम्प्यूटर लैब की स्थापना हेतु गांव के भामाशाहों द्वारा 75 हजार रूपये की राशि भेंट की गई। प्रधानाचार्य दीपिका जोशी ने बताया कि विद्यालय परिवार एवं पीटीए अध्यक्ष रमेशचन्द्र पण्ड्या के विशेष प्रयासों से जिला कलक्टर के निर्देशन में राजकीय विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब स्थापित करने की 25-75 योजना योजना के अन्तर्गत 25 प्रतिशत राशि सामूहिक दानदाताओं द्वारा जुटाई गई। उन्होंने बताया कि इनमें कुवैत में रोजगारत गांव के अप्रवासी पंकज शंकरलाल जोशी एवं साथियों द्वारा 56 हजार रूपये, विवेकानंद कॉलेज के संस्थापक एवं समाजसेवी विनोद जोशी द्वारा ग्यारह हजार, समाजसेवी विद्याशंकर सुथार द्वारा पांच हजार विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष व सर्व समाज सेवा मंडल पुनाली के अध्यक्ष द्वारा 3 हजार 750 का अंशदान किया गया। उन्होंने बताया कि कुवैत में रोजगारत गांव के अप्रवासी भामाशाहों ललित जोशी, विनोद जोशी, चन्द्रकांत, पंकज, बंटी भाटिया, प्रवीण पाटीदार, गजेन्द्र सुथार, महेन्द्र दर्जी, परेश पंचाल, चंदूलाल पंचाल, दिनेश पंचाल, मोफतलाल पंचाल, कपिल पंचाल, हेमराज भटुओत, सुखलाल पाटीदार, देवेन्द्र पाटीदार, गजेंश यादव, लक्ष्मणनाथ, नारायण सुथार, राजेश कुमार, भावेश पंचाल, अशोक पंचाल, दिलीप सुथार एवं महेन्द्र सुथार का अंशदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रथम सहायक देवमणी पण्ड्îा, हरीश मीना, रेखा गर्ग, निधि जैन, विकास कुमार, भगवती त्रिवेदी, ललीता रोत, दीक्षांत त्रिवेदी उपस्थित रहे। नीतिन पाटीदार एवं अरूण परमार का भी कार्यक्रम में सहयोग रहा।