चामुंडा मिल के 540 श्रमिक व स्टाफ सदस्य आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

चामुंडा मिल के 540 श्रमिक व स्टाफ सदस्य आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठक में सर्वसम्मति से हुआ निर्णय, विरोध प्रदर्शन व धरना देकर करायेंगे ध्यान आकर्षित - समय पर मांगे नही मानी गई तो कंपनी की जमीन पर करेंगे कब्जा

चामुंडा मिल के 540 श्रमिक व स्टाफ सदस्य आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
चामुंडा मिल के 540 श्रमिक व स्टाफ सदस्य आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
- बैठक में सर्वसम्मति से हुआ निर्णय, विरोध प्रदर्शन व धरना देकर करायेंगे ध्यान आकर्षित
- समय पर मांगे नही मानी गई तो कंपनी की जमीन पर करेंगे कब्जा
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बालगढ़ में 8 वर्षो से बंद पड़ी चामुण्डा स्टैण्डर्स मिल कंपनी के श्रमिकों की आवश्यक बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। श्रमिक बाबूलाल मंडलोई, रामप्रसाद पटेल, केशव सिंह पहलवान एवं तेजकरण मुकाती व मनोहर पटेल सहित अन्य सदस्यों की सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि कम्पनी में कार्यरत समस्त 540 श्रमिक व स्टाफ सदस्य गुरुवार से कंपनी के गेट पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जायेंगे। हड़ताल के दौरान विरोध व धरना आंदोलन किया जाएगा। श्रमिकों ने बताया कि हमारी मांग है कि कम्पनी के मजदूरों व स्टाफ सदस्यों का लाखों रूपए बकाया है, जिसे कम्पनी प्रबंधन द्वारा दिया जाए। इस संबंध में जिला कलेक्टर, सांसद एवं पुलिस अधीक्षक को समय-समय पर आवेदन देकर मांग की गई, लेकिन हमारी मांगों का निराकरण नही हो पाया। हमारा पैसा नही मिलने से श्रमिकों की दीपावली अंधेरे में मनी है, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त है। विभिन्न मांगों को लेकर आज से प्रारंभ हो रही हड़ताल अनवरत जारी रहेगी। यदि हड़ताल के पश्चात भी मांगे नही मानी गई तो समस्त श्रमिक मिलकर कम्पनी की जमीन पर कब्जा कर लेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी कम्पनी प्रबंधन की रहेगी।