स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपशब्द कहने के विरोध में सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
- एफ.आई.आर दर्ज करने व पद से निष्कासित किए जाने की मांग
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। स्वास्थ्य अधिकारी रामसिंह द्वारा वायरलेस सेट पर दरोगाओं को अपशब्द कहने के विरोध में सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी राम सिंह केलकर विगत दिनों वायरलेस सेट पर दरोगाओं को अपशब्द का प्रयोग किया था, जिससे दरोगा रुष्ट है और आक्रोश व्याप्त है। यह कि पूर्व में स्वास्थ्य अधिकारी पर दवा घोटाला की जांच चल रही है एवं जन्मदिन पर शासकीय कार्यालय में तलवार से केक काटने का प्रकरण न्यायालय में पंजीबद्ध है। संविदा रिटायर कर्मचारी द्वारा दरोगाओ को अपशब्द बोलना अनुशासनहीनता कहलाता है। समस्त दरोगा एंव कर्मचारी उक्त स्वास्थ्य अधिकारी के साथ कार्य नहीं करना चाहते एवं स्वास्थ्य अधिकारी के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराई जाए एवं इन्हे इस पद से निष्कासित किया जाये। मोर्चा ने मांग की है कि यदि हमारी मांग नही मानी जाती है तो हमें चरणबद्ध आंदोलन व हड़ताल जैसे कदम उठाए जायेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोर्चा के पदाधिकारी व सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।