प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर वाद विवाद, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर वाद विवाद, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर वाद विवाद, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास : प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को नेहरू युवा संगठन के सानिध्य में पुडुचेरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटित एम एस एम ई टेक्नोलॉजी सेंटर के उद्घाटन समारोह में ऑनलाइन सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा देश के करोड़ों युवाओं को सम्बोधित कर देश का उज्जवल भविष्य सुधारने की दिशा में प्रोत्साहित किया गया । इस आयोजन में नेहरू युवा संगठन के निदेशक अरविन्द श्रीधर ने छात्रों को संगठन के बारे में जानकारी दी तथा उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया ।
देश के युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्था के एनएसएस विंग द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, छात्रों तथा प्राध्यापकों ने संस्था प्रांगण में वृक्षारोपण किया ।
संस्था में "कौशल विकास और कृषि उद्यमिता आधुनिक भारत की आवश्यकता" विषय पर अंतर-विद्यालयीन वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देवास शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया गया। हिंदी भाषा में पद्मजा हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा खुशबू दुबे ने पक्ष में तथा सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा अनुष्का यादव ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी भाषा में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में विजय ज्योति स्कूल की छात्रा निधि तवर ने पक्ष में तथा हिमालय अकादमी की छात्रा नंदिनी कुमावत ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को नगद राशि एवं ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । प्रतियोगिता का संयोजन प्रो अंजलि माधवानी एवं डॉ श्वेता पंडित ने किया। प्रतिस्पर्धा में माधव मंत्री , प्रिंसिपल प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल , सुभावती मिश्रा एवं चेतन उपाध्याय निर्णायक के रूप में तथा मुकेश मिश्रा एवं अरविन्द श्रीधर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। संस्था के निदेशक प्रो डॉ अजित उपाध्याय तथा उप निदेशक डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों को बधाई दी| राष्ट्रिय युवा दिवस के अवसर पर युथ फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा "स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत" विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा में संस्था के विद्यार्थियों ने भाग लिया।