सातवे दिन आये 80 आवेदन,100 से अधिक वार्डवासियों ने की पूछताछ
सातवे दिन आये 80 आवेदन,100 से अधिक वार्डवासियों ने की पूछताछ
उप निदेशक विनय पाठक ने किया केम्प का निरीक्षण किया
आज वार्ड 1,37,38,39 और 40 हेतु पंडित दीनदयाल मैरिज हॉल में लगेगा शिविर
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर - राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अभियान प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारी हेतु राज्य की समस्त निकायों में वार्डवार तैयारी शिविर आयोजित किया जा रहा है। अभियान को लेकर सातवें दिन बुधवार को शास्त्री कॉलोनी में वार्ड 24,25,30 और 31 के वार्डवासियों के लिए शिविर आयोजित किया गया जिसमे 80 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए वही 100 से अधिक वार्डवासियो ने पूछताछ की। वही शिविर में स्वायत विभाग उदयपुर के उपनिदेशक विनय पाठक ने शिविर का निरीक्षण किया और शिविर में आये आवेदनों की जानकारी भी ली। पाठक ने निकाय के अधिकारियो से कहा कि राज्य सरकार ये शिविर शहर में वर्षो से रह मकान मालिकों को उनका मालिकाना हक मिले एवं निकाय सम्ब्नधित अन्य कार्यो का शीघ्र निवारण हो उस समबन्ध में प्रशासन शहरो के संग शिविर आयोजित किये जा रहे है इस शिविर में आमजन अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेवे। शिविर में नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ, आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ,उपसभापति सुदर्शन जैन,परिषद के सहायक अभियंता विकास लेघा सहित वार्ड पार्षद धनपाल जैन,गौरव कंसारा,जयेश लोधावरा और अशोक चौबीसा और कर्मचारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने बताया कि परिषद प्रागण में दिनांक 23 सितम्बर गुरुवार को वार्ड संख्या 1,37,38,39 और 40 हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैरिज हॉल में शिविर लगेगा।