यूनीक फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर।

संस्था के माध्यम से 200 से अधिक मरीजों को दवाओं की सुविधा देने के साथ-साथ किया गया इलाज।

यूनीक फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर- सुल्तानपुर जनपद के सदर तहसील के मुरलीनगर कस्बे में रविवार को सामाजिक संस्था यूनीक फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाएं दी गईं।
चिकित्सा शिविर का शुभारंभ फिजिशियन व सर्जन डॉ. वी.के. शर्मा जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। यूनीक फाउंडेशन के  उपाध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से निर्धन मरीजों को घर बैठे इलाज की सुविधा के साथ समय व पैसे की बचत होती है। वरिष्ट अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव जी ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगने पर खुशी जताई। शिविर में जिले के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्कर तिवारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशु शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात, डॉ. दीप बरनवाल एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. सौम्या रत्नम ने मरीजों का इलाज व फार्मासिस्ट अनिकेत,अबुकलाम व शुभम आदि द्वारा लोगों की जांच की गई। इस दौरान यूनीक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अनूप मिश्रा, गर्वित गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, अंकुर, सलोनी, स्वीटी, विकास, अमन, जान्हवी, शशांक, पवन मौर्य आदि मौजूद रहे। शिविर में 100 लोगों को कंबल वितरण भी किया गया।