जिला स्तरीय अधिकारी धरातल पर जाकर करें मॉनिटरिंग: कलक्टर ओला
जिला स्तरीय अधिकारी धरातल पर जाकर करें मॉनिटरिंग: कलक्टर ओला
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर,
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित जिले में संचालित कार्यों एवं योजनाओं का धरातल पर जाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ये निर्देश सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर सुरेश ओला ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग में संचालित योजनाओं एवं कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए धरातल पर जाकर के फील्ड चौंकिंग करें तथा उसकी वस्तु स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल छगन को आदेशित किया कि सभी जिला स्तरीय शिक्षा अधिकारी आज ही स्कूलों की चेकिंग करें। साथ ही समस्त सीबीईओ को भी आज ही दो स्कूल चेक कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में संपादित गतिविधियों एवं दस्तावेजों के उचित संधारण के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम बराबर चल रहा है तथा 50 हजार की डिमांड ओर भेज दी गई है, इस पर जिला कलक्टर ने अधिक डिमांड भेजने की बात कही। बैठक में जिला कलक्टर ओला ने रसद अधिकारी से खाद्य सुरक्षा में आए आवेदनों की प्रगति के संबंध में डीओ आईटी से संपर्क करते हुए रोज प्रातः 10ः00 बजे प्रगति से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में आईसीडीएस उप निदेशक कमला परमार से पोषाहार वितरण के संबंध में जानकारी ली तथा पांच दूरस्थ गांवों के आंगनबाडि़यों में हो रहे पोषाहार वितरण के दस्तावेज संधारण के फोटो व्हाट्सएप पर मंगवा कर दो-तीन घंटे में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में जल जीवन मिशन तथा राजीव गांधी जल संचयन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन हेतु आंगनबाडि़यों के लिस्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए वही वाटर शेड के कार्यों के बारिश से पूर्व समय पर नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पीएचडी अधिकारी से पानी की टंकियों की सफाई की जानकारी लेते हुए सभी टंकियों की सफाई करवाने तथा जहां सफाई नहीं हुई वहां संबंधित अधिकारियों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोम कमला आंबा में रेस्ट हाउस, कैनाल से लगी सड़क, गेट, गैलरी तथा सीपेज के कार्य हेतु प्रस्ताव भेजे गए हैं। बैठक में पहुंचे भीखा भाई नहर परियोजना के अधिकारी के पूर्व के बैठकों में नहीं आने तथा अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों के भी बैठक में उपस्थित नहीं होने तथा दूरभाष पर भी उपलब्ध नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर ने पिछले दो साल में विभाग को मिले बजट तथा करवाए गए कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने आगामी 20 तारीख को कार्य स्थलों का दौरा करने की भी बात कही। जिला कलक्टर ओला ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवंटन से संबंधित लंबित प्रकरणों के संबंध में सूचना 2 दिन में देने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग में घर पर बांटे जाने वाले पौध वितरण की तैयारियों जानकारी ली तथा योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने संपर्क पोर्टल की प्रगति की जानकारी ली तथा 60 डेज से अधिक के प्रकरणों से संबंधित विभाग मेडिकल हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन से जानकारी ली जिस पर उन्होंने स्टेट लेवल से संबंधित होने की बात कही । इस पर एडीएम ने उस स्तर तक बात कर प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत वितरण निगम पीडब्ल्यूडी पीएचइडी आदि विभागों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।