एसीबी ने भीलवाडा में तहसीलदार लालाराम यादव को ट्रैप किया

तलाशी में लाखों की नकदी तथा रिश्वत के लेनदेन के साक्ष्य व प्रकरण के महत्त्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

एसीबी ने भीलवाडा में  तहसीलदार लालाराम यादव को ट्रैप किया
भीलवाड़ा राजस्थान

एसीबी ने भीलवाडा में तहसीलदार लालाराम यादव को ट्रैप किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

भीलवाड़ा राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार सक्रिय है। लेकिन फिर भी कुछ घूसखोर रिश्वत लेने से बाज नहीं आते है। अब एक नया मामला भीलवाड़ा का सामने आया है। एसीबी ने भीलवाडा में तहसीलदार लालाराम यादव को ट्रैप किया है। वहीं मामले में दो अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर मुख्यालय स्थित इन्टेलिजेन्स शाखा द्वारा विकसित सूचना पर सत्यापन के पश्चात आरोपियों के विरूद्ध पी.सी.एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मंगलवार को एसीबी की एस.यू. प्रथम जयपुर इकाई द्वारा विभिन्न टीमों सहित कार्यवाही शुरू की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि महत्त्वपूर्ण सूत्र सूचना मिलने पर ब्यूरो मुख्यालय द्वारा लालाराम यादव, तहसीलदार तहसील भीलवाडा एवं उसके दलाल कैलाश धाकड निवासी बिजौलिया पर गोपनीय निगरानी रखी गई। निगरानी से तहसील उपखण्ड कार्यालय के राजस्व व अन्य मामलों में सांठ गांठ कर रिश्वती राशि के लेनदेन का मामला बनना पाये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी राजेन्द्र नैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ब्यूरो की विभिन्न टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए मंगलवार सुबह आरोपियों के 4 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई। ब्यूरो की प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार लालाराम यादव तहसीलदार भीलवाडा द्वारा अपने दलाल कैलाश धाकड मनोज धाकड व पक्षकार दीपक चौधरी से सांठगांठ कर एक मामले में तीन लाख रूपये रिश्वती राशि स्वयं के भाई पूरणमल यादव निवासी सेवापुरा चाकसू के बैंक खाते में डलवाना सत्यापन से पाया गया । लालाराम यादव तहसीलदार के भीलवाड़ा स्थित निवास से 5 लाख 37 हजार रुपये नगद तथा उसके दलाल कैलाश धाकड़ के बिजौलिया निवास से 12 लाख रुपये से अधिक नकद राशि सहित कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज साक्ष्य मिले हैं। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में विभिन्न टीमों द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी जारी है।