देवास जिले में निकाली जा रही विकास यात्राओं में क्षेत्रवासियों को मिल रही है विकास कार्यो की सौगातें, स्‍थानीय नागरिक उत्‍साह से हो रहे है शामिल

विकास यात्रा में ’’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल’’ अभियान में जन सहयोग से प्राप्‍त हो रही है स्‍मार्ट टीवी

देवास जिले में निकाली जा रही विकास यात्राओं में क्षेत्रवासियों को मिल रही है विकास कार्यो की सौगातें, स्‍थानीय नागरिक उत्‍साह से हो रहे है शामिल

देवास जिले में निकाली जा रही विकास यात्राओं में क्षेत्रवासियों को मिल रही है विकास कार्यो की सौगातें, स्‍थानीय नागरिक उत्‍साह से हो रहे है शामिल

विकास यात्रा में भूमि-पूजन और लोकार्पण एवं हितग्राहियों को हितलाभ का किया जा रहा है वितरण

विकास यात्राओं में नशा मुक्ति और जल संरक्षण की दिलाई शपथ एवं पौधारोपण किया 

विकास यात्रा में ’’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल’’ अभियान में जन सहयोग से प्राप्‍त हो रही है स्‍मार्ट टीवी 

जिले की पांचों विधानसभा में 22 फरवरी को 61 स्‍थानों से निकलेगी विकास यात्रा 

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

       देवास । देवास जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। जिले के नागरिक विकास यात्रा में उत्‍साह से शामिल हो रहे है। विकास यात्राओं में जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित और विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। विकास यात्राओं में नशा मुक्ति और जल संरक्षण की शपथ दिलाई एवं पौधारोपण किया गया। मेरिट में आये बच्चों का सम्मान किया। विकास यात्रा में प्रचार रथ के माध्‍यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिले में विकास की दीवारे बनाई जा रही है। देवास जिले में 25 फरवरी तक प्रतिदिन विकास यात्राएं निकाली जायेगी। 

       विकास यात्रा में जन सहयोग से जिले की स्‍कूलों के लिए स्‍मार्ट टीवी प्राप्‍त किये जा रहे है। ‘’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल अभियान’’ शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल साबित होगी। जिले के एक लाख से अधिक छात्र छात्राऐं आधुनिक तकनीकी से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। विकास यात्रा में सेम (कुपोषित) बच्‍चों को ‘’खुशियों की टोकरी’’ में प्रोटिनेक्‍स पाउडर, मल्‍टी विटामिन सायरप, भुने चने एवं तिल के लड्डू दिया जा रहा है। विकास यात्राओं में जिले नागरिक छात्रावासों में लाईब्रेरी के लिए किताबे और आंगनवाडी केन्‍द्रों के लिए खिलोने दे रहे है। 

     

     देवास विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा में सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी, विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि शामिल थे। विकास यात्रा में नशा मुक्ति और जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। विकास यात्रा में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए, शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास यात्रा में दौरान पौधा रोपण किया गया। जन सहयोग से जिले की स्‍कूलों के लिए स्‍मार्ट टीवी प्राप्‍त किये।

      सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों नशामुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई। विकास यात्रा के दौरान पौधा रोपण किया गया। विकास यात्रा में शासन की योजनाओं की जानकारी दी। विकास यात्रा में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। विकास यात्रा में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए।

      हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा में विधायक श्री मनोज चौधरी ने विकास कार्यो का भूमि पूजन किया। विकास यात्रा में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। विकास यात्रा में विधायक श्री चौधरी ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। जन सहयोग से जिले की स्‍कूलों के लिए स्‍मार्ट टीवी प्राप्‍त किये। जन सहयोग से जिले की स्‍कूलों के लिए स्‍मार्ट टीवी प्राप्‍त किये। जन सहयोग से जिले की स्‍कूलों के लिए स्‍मार्ट टीवी प्राप्‍त किये।

     बागली विधानसभा में विकास यात्रा में बागली विधायक श्री पहाड़सिंह कन्‍नौजे ने ग्रामवासियों को नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया। हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। विकास यात्रा में केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकरी दी। शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। जन सहयोग से जिले की स्‍कूलों के लिए स्‍मार्ट टीवी प्राप्‍त किये।

खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा में विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा ने ग्रामवासियों को नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया। हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। विकास यात्रा में केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकरी दी। शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। जन सहयोग से जिले की स्‍कूलों के लिए स्‍मार्ट टीवी प्राप्‍त किये।

    जिले में विकास यात्रा 22 फरवरी को इन जगह निकलेगी विकास यात्रा

      देवास विधानसभा क्षेत्र में भै‍सुनी, तुमडावदा, हैबतपुरा, ढाबला, जीवाजीपुरा, सालमखेडी, निजामणी, रामगढ जंगली, बालाखेडी, मैरखेडी, नलेसरा, बोरखेडी फत्‍तु, लसुडिया सोंडा और मांगरोला में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।

       सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में जिरवाय, पाण्‍डी, पिपल्‍याकुमार, सवरसी, बुदासा, बुदासी, कन्‍हैरिया, नाईखेडी, देहरिया और किशनपुरा में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।

       हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में सदाशिवपुरा, करमनखेडी, सेंधु खेडी, सरपट्टी, तौलापुरा, खथेडिया, सुतारखेडा, भीलाखेडा, हापाखेडी, गायत्री नगर और सिरोल्‍या में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।

      बागली विधानसभा क्षेत्र में सतवास, बामनीबुजुर्ग, घुडिया, भैरूपुरा, डाबरीबुजुर्ग, सेमलीखुर्द, सेमलीबुजुर्ग, बडोदामाफी, बाल्‍या, उन्‍हेल, सिन्‍द्राणी, ढाणी, निमासा और पानपाट में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।

      खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में काटकूट, डाबरी, गढवाय, अडान्या, देवासिरालिया, माथनी, पिपल्‍दा, सेरगौना, सोनखेडी, हतलाय तथा जंजलाखेडी में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।