नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के परिवारजनों से भाजपा अलवर दक्षिण के पदाधिकारी मिलने पहुँचे
भाजपा पीडित परिवार के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है और बेटी को न्याय दिलाने के लिए बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार है
नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के परिवारजनों से भाजपा अलवर दक्षिण के पदाधिकारी मिलने पहुँचे
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर रैणी के रामपुरा गांव में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के परिवारजनों से बुधवार को भाजपा अलवर दक्षिण के पदाधिकारी मिलने पहुँचे । जिलाध्यक्ष संजय नरुका ने परिजनों से हालातों का जायजा लिया और कहा कि भाजपा पीडित परिवार के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है और बेटी को न्याय दिलाने के लिए बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार है । मौके पर ही अध्यक्ष ने दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल से भी मामले को लेकर बात की ओर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की माँग की । जिला महामंत्री पवन जैन ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस पूर्व में हुए रेप के मामलों की तरह सरकार के दबाव में इस मामले में भी मिट्टी डालने ओर विधायक पुत्र को बचाने की कोशिशों में लगी है , यदि शीघ्र ही मुजरिमो को गिरफ्तार नहीं किया तो पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा । इस मौके पर महंत प्रकाशदास ने कहा कि पीडिता को न्याय मिले दोषी को सजा मिले निर्दोष को फसाया नहीं जाए ।