उत्तर प्रदेश दिवस के दूसरे दिन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।
विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रदर्शनियाँ/स्टाॅल दूसरे दिन भी रही ध्यानाकर्षण का केन्द्र तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 25 जनवरी/शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश दिवस-2023 के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया। इस अवसर पर के0एन0आई0सी0 लाल डिग्गी के छात्रों द्वारा डान्स प्रतियोगिता, रामराजी बालिका इण्टर कालेज के छात्राओं द्वारा योगासन डान्स, सरस्वती शिशु मन्दिर सिरवारा रोड के छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य लोक, सरस्वती विद्या मन्दिर शाहगंज के छात्राओं द्वारा योग नृत्य, श्री विश्वनाथ इण्टर कालेज कलान के छात्राओं द्वारा कथ्क नृत्य एवं शिव ताण्डव, रामकली बालिका इण्टर कालेज की छात्रा-नैन्सी यादव द्वारा पर्यावरण गीत, के0एन0आई0सी0 करौदियाॅ, राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर के छात्र-दीपक, अभिजीत पाण्डेय द्वारा नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस-2023 के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों यथा- केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर की छात्रा श्रुति पाण्डेय, के0एन0आई0सी0 लाल डिग्गी की छात्रा आंशिका यादव द्वारा जी-20 पर भाषण, श्री विश्वनाथ इण्टर कालेज कलान के छात्रा-रिया चतुर्वेदी एवं आॅचल अग्रहरि द्वारा भाषण प्रतियोगिता, रामकली बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर की छात्रा सुप्रिया पाण्डेय द्वारा भाषण, गुरूनानक जूनियर हाईस्कूल सुलतानपुर के छात्र द्वारा भाषण, मधुसूदन इण्टर कालेज सुलतानपुर के छात्र शिवा उपाध्याय द्वारा जी-20 भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार विभिन्न छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली, पेन्टिंग, जी-20 समिट पर भाषण, निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत सर्वांगीण विकास दल, पूर्वांचल लोकगीत कला केन्द्र द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस से सम्बन्धित सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को कल गणतन्त्र दिवस समारोह पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक एस0के0 सिंह द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को अवगत कराया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं की सराहना की। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी गयी तथा सफल आयोजन सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों, छात्र/छात्राओं एवं अभिभावको को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति (पूर्व न्यायाधीश) आर0पी0 शुक्ला, उपायुक्त (एनआरएलएम) जीतेन्द्र कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0के0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, सदस्य बाल कल्याण समिति शिवमूर्ति पाण्डेय, सरिता यादव, वन स्टाफ सेन्टर से सीता सिंह सहित छात्र/छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।