13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलायी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को शपथ।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलायी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को शपथ।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

   सुलतानपुर- 25 जनवरी/भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट परिसर व केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में ‘‘13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर मतदाता शपथ, स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता गीत, रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सशक्त लोकतंत्र के लिये मतदाता साक्षरता कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित तहसील व ब्लाकों में आयोजित किया गया।

  13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘Nothing like Voting, I love of sure” है। 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूलों व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेषण हेतु “Making Elections Inclusive, Accessible and Participative” ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना‘‘ विषय पर विभिन्न गतिविधियाँ यथा-निबन्ध, वाद-विवाद, माॅकपोल, ड्राइंग, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

         कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, उप जिलाधिकारी कहकशाॅ अंजुम एवं समस्त कलेक्ट्रेट परिवार व समाज सेवी सत्यनाथ पाठक भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा सभागार में उपस्थित सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलायी गयी। 

        तत्पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वन्दना, मतदान के लिये प्रेरित करने सम्बन्धी गीत, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता की अच्छी प्रस्तुति की गयी।    

        जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाकर युवा मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सिर्फ वोटर आईडी बनवा लेने से मतदान में प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे, वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराना भी जरूरी है तभी आप मतदान के लिये अर्ह माने जायेंगे।

        जिलाधिकारी द्वारा रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, मतदाता जारूकता गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं की प्रसंशा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ठ सेवा करने वाले लोगों की सराहना की। 

        राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विकास भवन सहित जनपद के सभी कार्यालयों में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा मतदाता शपथ अपने अधीनस्थ अधिकारियों /कर्मचारियों को दिलायी गयी। इसी प्रकार तहसीलों/ब्लाकों में भी मतदाता शपथ/जागरूकता अभियान से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये गये।